May 19, 2024

कोविड एडवाइजरी की हुई पालना, सोशल डिसटेंसिंग का रखा ध्यान

बीकानेर. ‘ऑवर फोर नेशन’ का साप्ताहिक श्रमदान शनिवार को महानंद उद्यान में आयोजित हुआ। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कुछ महीनों से इसे स्थगित किया गया था, लेकिन अब पूरे एहतियात के साथ यह फिर शुरू हुआ।

संस्था के सी.ए. सुधीश शर्मा ने बताया कि इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग का ध्यान रखा गया तथा सभी सदस्यों ने मास्क एवं ग्लब्ज का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन 30 से अधिक लोगों ने इसमें भागीदारी निभाई और ऐतिहासिक महानंद तालाब में खरपतवार और झाड़-झंखाड़ हटाए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे कैम्पस की सफाई तक हर सप्ताह चलेगा।

महानंद पर्यावरण विकास समिति के सत्यनारायण व्यास ने बताया कि समिति द्वारा क्षेत्र के विकास के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। तालाब के लगभग 44 बीघा क्षेत्र को संरक्षित किया गया है तथा बूंद-बूंद बरसाती जल तालाब में पहुंचे, ऐेसी व्यवस्था की गई है। वहीं महानंद उद्यान में 700 मीटर लम्बा वाकिंग ट्रेक भी बनाया गया है।

कार्यक्रम के दौरान डाॅ. विमला डुकवाल, सोनी शर्मा, गजेन्द्र सरीन, अरुण चम, मानक व्यास, महेन्द्र कुबलानी, राम मीणा, शक्ति सिंह, डाॅ. विशाल मलिक, दिव्या भार्गव, मोहम्मद हसन, सी.ए. वसीम रजा, कैलाश, सेवर्स स्क्वायर संस्था के विजय बाफना, महानंद पर्यावरण विकास समिति के राम कुमार आचार्य, गणेश आचार्य, नमामि शंकर आचार्य, सौरव आचार्य, केशव आचार्य आदि ने श्रमदान किया। हरि शंकर आचार्य ने आगंतुकों का आभार जताया।