May 19, 2024

तुलाई की मांग पर किसानों ने किया कलक्टरी में प्रदर्शन
बीकानेर।
मूंगफली तुलाई की मांग पर किसानों ने आज कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने मण्डी अधिकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। किसान मघाराम पूनिया ने बताया कि नापासर मण्डी में किसानों की मंूगफली पिछले १५ दिनों से पड़ी हैंं लेकिन इसकी तुलाई अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों व एजेंसी की लापरवाही के कारण अनेकों किसानों की मूंगफली मण्डी में होने के बावजूद भी तुलाई से वंचित है। वहीं कल रात्रि १2 बजे तक तुलाई के लिए सरकारी वेबसाईट भी बंद हो चुकी है। अब इस पर मण्डी में चल रहा तुलाई का कामकाज भी बंद कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि किसानों की मेहनत व मजदूरी कर मूंगफली की बुवाई की जाती है। पिछले १५ दिनों गेट पास कटाकर मूंगफली को मण्डी के अंदर रखवाया गया है। इसके बावजूद भी तुलाई में बरती जा रही लापरवाही व ढिलाई के कारण मूंगफली तुलाई से वंचित हो चुकी है। गेट पास कटने के बाद भी किसानों की १७५ ढेरियां तुलाई से वंचित है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इस पर किसानों ने मांग की है कि मण्डी के अंदर रखी मंूगफली की ढेरियों की तुलाई हो जिससे किसानों को नुकसान नहीं उठाना पड़े।