May 2, 2024

906 विद्यार्थियों को उपाधियां तथा छह को प्रदान किए जाएंगे स्वर्ण पदक
कुलपति प्रो. सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित

बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 28 अगस्त को आयोजित होगा। पहली बार यह समारोह वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र करेंगे। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शनिवार को समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।
प्रो. सिंह ने कहा कि कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर प्रदेश में सम्भवतया पहली बार आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के वर्चुअल दीक्षांत समारोह में 906 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 783 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। वहीं स्नातकोत्तर के 110 विद्यार्थी और विद्या वाचस्पति के 13 विद्यार्थी, जिनका परीक्षा परिणाम 1 जुलाई 2018 से 31 दिसम्बर 2019 के मध्य घोषित हुआ, उन्हें भी उपाधियां प्रदान की जाएंगी। समारोह में 5 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक को कुलाधिपति स्वर्ण पदक तथा दो विद्यार्थियों को चैधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

राज्यपाल मिश्र करेंगे संविधान पार्क का ई-शिलान्यास
समारोह के दौरान राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र विश्वविद्यालय परिसर में बनने वाले ‘संविधान पार्क’ का ई-शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रकाशित होने वाली पुस्तिका ‘किसानों की प्रेरणादायी सफलता की कहानियां’ और अनुसंधान निदेशालय की पुस्तिका ‘ए डिकेड आॅफ रिसर्च अचीवमेंट्स’ के ई-संस्करणों का विमोचन करेंगे।

सात कमेटियां गठित
कुलपति ने बताया कि समारोह की सफलता के लिए सात कमेटियां गठित की गई हैं। इन कमेटियों द्वारा समन्वय एवं प्रोटोकाॅल, तकनीकी, उपाधि वितरण, प्रकाशन, निमंत्रण, मंच संचालन एवं मीडिया समन्वय से संबंधित कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सभी कमेटियों के प्रभारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रस्तावित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की गई। विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने राजभवन द्वार प्राप्त दिशा-निर्देशों के बारे में बताया।

बैठक में कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. योगेश शर्मा, कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह, गृह विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, आइएबीएम निदेशक प्रो. मधु शर्मा, डाॅ. अदिति माथुर, विवेक व्यास आदि मौजूद रहे।