May 13, 2024

बीकानेर. कोविड-19 में लॉकडाउन अवधि के दौरान राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययरत विद्यार्थियों को समयावधि के दौरान खाद्यान्न वितरण नहीं करने वाली तीन फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मैसर्स गौरव सेल्स एजेन्सी बरूधन (बीकानेर व कोलायत),मैसर्स महाजन ट्रेडिंग कंपनी बरूधन(लूणकरणसर,श्रीडूंगरगढ़,खाजूवाला),मैसर्स इन्द्राज जाट कालासर (नोखा व पांचू ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार इन तीनों फर्मों द्वारा समयावधि द्वारा स्कूली बच्चों या उनके अभिभावकों को आज दिनांक तक खाद्यान्न वितरण नहीं किया है। जबकि राज्य सरकार के आदेशानुसार 14 मार्च से 30 जून तक का खाद्यान्न 25 जून तक किया जाना था। लेकिन इन फर्मों ने राज्य सरकार के आदेशों की अवेहलना करते हुए खाद्यान्न नहीं बांटा। गौरतलब रहे कि तीन ही फर्मों के संचालकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत बुलाकर भी कहा गया था। उसके बाद भी फर्म की ओर से खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया था।