May 7, 2024

बीकानेर : बिजली समस्या के चलते गांवों में आपसी टकराव के हालात, आक्रोशित किसानों ने किया हाईवे जाम

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली के लिए आखिर गांवो में आपसी टकराव के हालात बन ही गए हैं, लेकिन इन हालातों में भी प्रशासन बेसुध नजर आ रहा है और प्रशासन से सुध नहीं ली तो हालात और बिगडऩे की संभावना है। क्षेत्र में यहां गांव रिड़ी के किसानों पर दादागिरी करने का आरोप लगाते हुए धर्मास गांव के स्टैण्ड़ पर किसानों ने स्टेट हाइवे (सुजानगढ़ रोड़) को जाम कर दिया है। गांव बाड़ेला, नोसरिया, मिंग्सरिया, इंडपालसर के पांचों गांव आदि से एकत्र हुए ग्रामीण अब 30 घंटे से अधिक समय से फाल्ट नही निकाल पाने के कारण बेहद ज्यादा आक्रोशित है और किसान गांव धर्मास के स्टैंड पर सड़क को रोक कर बैठ गए हैं। इन किसानों ने बताया कि रिड़ी 132केवी जीएसएस से निकल कर बाड़ेला, नोसरिया, हथाना और हिरावतान स्थित निगम के जीएसएसों में 6 पावर ट्रांसफारमरो को सप्लाई देने वाली मुख्य 33 केवी की लाइन सोमवार शाम 5 बजे फाल्ट हो गई थी। नियमानुसार यह लाइन तुरन्त प्रभाव से शुरू होनी थी लेकिन गांव रिड़ी के लोगो ने पहले तो 33 की लाइन शिफ्ट करने की मांग पर यह फाल्ट नही निकालने दिया और बाद में खुद की सप्लाई बाधित न हो इसलिए उन्हें शट-डाउन नही लेने दे रहे। ऐसे में फसलें एकदम से जल रही है और हर एक घंटे में फसलों में नुकसान बढ़ता जा रहा है। इस सबन्ध में दिन भर विद्युत विभाग और प्रशासन के चक्कर निकालते रहे लेकिन उदासीन रवैये के कारण अब किसान मरने मारने की हद तक जाने को तैयार हो गए हैं। प्रशासन ने त्वरित संज्ञान नही लिया तो हालात बिगड़ सकते हैं।