May 17, 2024

बीकानेर. चोरों को रोकना पुलिस के बूते से बाहर होता दिखाई पड़ रहा है। हर हर दिन नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शहर में चार और चोरी की वारदातें हुई हैं। इससे स्पष्ट होता है कि चोरों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। चोर जिलेभर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पिछले काफी समय से वाहन चोरों ने सदर थाना क्षेत्र को निशाने पर ले रखा है। सदर थाना क्षेत्र से हर दूसरे दिन एक बाइक या चौपहिया वाहन चोरी हो रहा है। सदर थाना क्षेत्र में अब चोर एक ही रात में दो कारों को चोरी कर ले गए। परिवादी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सदर पुलिस के अनुसार चौखुंटी फाटक के पास नायकों का मोहल्ला निवासी महबूब पुत्र कालू खां का आरोप है कि पुलिस लाइन चोराहा के पास स्थितबाड़े में खड़ी दो कारों को चोर चुरा ले गए। चोरी हो गई। परिवादी का आरोप है कि रामपुरिया आई फैक्ट्री के पास स्थित श्री गोपाल भण्डार के बाड़े का अज्ञात व्यक्तियों ने ताले तोड़कर दो कारों को चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके अलावा डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र हरवंश लाल की पीबीएम से कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चुरा ले गया।

एमजीएसयू की बैंक में चोरी का प्रयास
महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी स्थित पीएनबी बैंक के ताले तोडऩे के प्रयास का मामला सामने आया है। हालांकि बैंक के ताले टूटे नहीं और चोर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में मैनेजर नीरज शर्मा ने नाल थाने में मामला दर्ज कराया है। इसी प्रकार जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पान-मसाले के खोखे में सेंधमारी की। वैष्णो विहार कॉलोनी निवासी शिशपाल ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि वैष्णाधाम मंदिर के पास वह पान-मसाले का खोखा लगाता है। 27 जुलाई की रात को नौ बजे खोखा बंद घर चला गया। अगले दिन सुबह आया तो देखा कि खोखे के ताले टूटे पड़े थे,और अंदर नगदी समेत सामान गायब था।