May 20, 2024

बीकानेर : ट्रक ने बैंक की महिला संविदाकर्मी को कुचला, इलाज के दौरान मौत

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में सर्किल पर एक ट्रक की चपेट में आई महिला की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के परिजनों ने अब श्रीडूंगरगढ़ थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

श्रीडूंगरगढ़ में घूमचक्कर स्थित बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में कार्यरत महिला कार्मिक बुधवार शाम को बैंक में काम खत्म कर घर जा रही थी। महिला पैदल ही बीदासर रोड पर लगने वाली बसों की ओर जा रही थी। इस दौरान गोलाई पर एक ट्रक ने उसे कुचल दिया व उपचार के लिए उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में रीड़ी निवासी मृतका के जेठ रामदयाल जाखड़ ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एफआईआर में पुलिस को बताया कि मृतका मनीषा चाहर कार्यालय समय के बाद अपने ससुराल के गांव रीड़ी जाने के लिए घूमचक्कर के पास पहुंची। ट्रक चालक ने तेज व गफलत से ट्रक चलाते हुए महिला को कुचल दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गुरूवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतका का का पीहर गांव जैसलसर में था एवं विवाह गांव रीडी निवासी मुन्नीलाल जाखड़ से करीब 8 वर्ष पहले हुआ था। दो बहिनों का एक ही घर में विवाह हुआ था एवं यह छोटी होने के कारण ससुराल आना जाना करीब 3 वर्ष पहले ही शुरू किया था। मृतका बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में फाईनेंस हेतू संविदा पर कार्यरत थी।