May 20, 2024

बीकानेर / अवैध जिप्सम का खनन करते दो जनें गिरफ्तार, जिप्सम से भरे ट्रक को किया जब्त

बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में अवैध जिप्सम का खनन व परिवहन करने वालों के हौंसले इतने बुलंद है कि रोक के बावजूद क्षेत्र से हर रोज लाखों का जिप्सम निकालकर बाजार में बेच रहे हैं। वन विभाग ने सोमवार शाम दो ट्रकों को जब्त कर करके दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया।
जिस जमीन पर किसानों व वन विभाग के दोहरे अलॉटमेंट के मामले चल रहे हैं, वहां भी अवैध खनन हो रहा है।वन विभाग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अवैध जिप्सम से भरे एक ट्रक को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। दंतौर के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र पाल मीणा ने बताया की 15 केजेडी सामरदा में किसानों की डबल अलॉटमेंट भूमि से कोर्ट स्टे की आड़ में अवैध रूप से जिप्सम का खनन किया जा रहा था। जिसके बाद वन विभाग रेंज के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मिलकर छापेमारी की। वन विभाग दंतौर की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिप्सम से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया और 32 वर्षीय विक्रम पुत्र दौलतराम निवासी सत्तासर व 35 वर्षीय शिवप्रताप पुत्र छोटू सिंह जोधपुर निवासी को वन विभाग ने गिरफ्तार किया। हालंकि दोनों आरोपियों को वन विभाग ने जमानत पर रिहा कर दिया। वही तीन ट्रक व एक जेसीबी मशीन मौके से जिप्सम माफिया लेकर भागने में सफल हो गए। वहीं वन विभाग ने सुरक्षा के लिए पुलिस थाना खाजूवाला में ट्रेलर खड़ा करवाया हैं।