May 18, 2024

एडिट न्यूड फोटो से महिला से ब्लैकमेलिंग : ऑनलाइन लोन ऐप ने चुराए कॉन्टैक्ट-फोटो, रुपए वसूलने के बाद अश्लील साइड पर डाले

जयपुर। जयपुर में ऑनलाइन लोन ऐप से रुपए लेना एक महिला को भारी पड़ गया। लोन अमाउंट से दोगुना रकम वसूली के बाद भी ब्लैकमेल किया गया। एडिट न्यूड फोटोज के साथ कमेंट लिखकर मोबाइल नंबर के साथ अश्लील साइट पर डाल दिया। लोगों के गंदे-गंदे कॉल आने से परेशान होकर महिला ने माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
SHO सुरेन्द्र यादव ने बताया कि चौड़ा रास्ता निवासी 32 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 10 फरवरी को वह गूगल प्ले स्टोर देख रही थी। प्ले स्टोर पर Koko नाम से ऐप दिखा। ऐप डाउनलॉड कर डिटेल शेयर की। बिना परमिशन के ही उसके बैंक अकाउंट में 3800 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद उसके पास कॉल कर धमकाने लगे। उसके मोबाइल में मौजूद कॉन्टैक्ट और फोटो-वीडियो ले लिए।
उसकी फोटो पर फ्रॉड लिखकर उसे भेजकर कॉन्टैक्ट नंबर पर शेयर करने की धमकी दी गई। ब्लैकमेल कर मांगे 6 हजार रुपए दिए लिंक पर पीड़िता ने दे दिए। उसके बाद ओर रुपयों की डिमांड की गई। रुपए नहीं देने पर अश्लील कमेंट के साथ एडिट न्यूड फोटो को उसके मोबाइल नंबर के साथ अश्लील साइट पर डाल दिया। लोगों के अश्लील गंदे-गंदे कॉल आने से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की मदद ली। पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है।