May 19, 2024

अभी तक रेलवे द्वारा 468 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर घर से दूर रह रहे कामगारों को उनके घर पहुंचाया गया है। प्रवासी कामगार अपने घर पहुंच पाने की खुशी में धरती को नमन कर रहे हैं, उनकी इस खुशी में रेलवे भी भागीदार है।

आपको बता दें लॉकडाउन के कारण गत डेढ़ माह से रेल सेवा बन्द थी, जिसके कारण प्रवासी पैदल ही अपने घरों तक पहुंचने को मजबूर हुए। लॉकडाउन के तीसरे चरण में रेल यात्रा पुन: प्रारंभ की गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल आज यह फोटो अपने ट्विटर पर पोस्ट करके जताया है कि प्रवासियों को अपने घरों तक पहुंचाने में रेलवे प्रयासरत है।

12 मई से स्पेशल रेलगाडिय़ों का शिड्यूल तय कर दिया गया ये रेलगाडिय़ां तय शिड्यूल के अनुसार ही चलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिन स्टेशनों का स्टॉपेज तय किया गया है, यात्री उस स्टेशन पर ठहर सकते हैं। रेलवे की ओर से जारी ट्रेन शिड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है।