May 3, 2024

बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिया पकड़ा, भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था

श्रीगंगानगर। बीएसएफ ने सोमवार को जिले के श्रीकरणपुर से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक घुसपैठिए को पकड़ा है। यह घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों की नजर उस पर पड़ी। बीएसएफ जवानों ने उसे ललकारा। इस पर वह रुक गया। बीएसएफ जवानों ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। अब उसे ज्वाइंट इन्क्वायरी सेंटर ले जाया जाएगा। जहां उससे पूछताछ की जाएगी। अभी घुसपैठिए के भारतीय सीमा में आने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

पाक घुसपैठिया बहादुर अली (25) पुत्र मोहम्मद हनीफ पाकिस्तान के पाक पत्तन जिले के मोहजा बाहरा का रहने वाला है। उसे बीएसएफ ने श्रीकरणपुर इलाके के गांव 14 एस माझीवाला और नग्गी के बीच तारबंदी पार करते हुए पकड़ा। वह तारबंदी को पार करने की कोशिश कर रहा था। एसपी गौरव यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घुसपैठिए को श्रीकरणपुर सीमा पर पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए को मंगलवार को ज्वाइंट इन्क्वायरी सेंटर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए के अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के पीछे उसका क्या इरादा रहा है, यह संयुक्त पूछताछ के बाद ही पता लग पाएगा।