May 4, 2024

खड़े ट्रक से टकराई बुलेट, 2 मेडिकल स्टूडेंट की मौत : ढाबे पर खाना खाने गए थे तीन दोस्त, 1 गंभीर हालत में एडमिट

झालावाड़। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अकलेरा थाना इलाके के तेलियाखेड़ी का है। अस्पताल चौकी के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र ने बताया कि तीनों स्टूडेंट बुधवार रात करीब ढाई बजे खाना खाने के लिए अकलेरा की ओर ढाबे पर गए थे।
वापस लौटते समय अंधेरे की वजह से बुलेट सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रशांत (21) पुत्र सतवीर सिंह रावत निवासी हनुमानगढ़ और प्रवीण (28) पुत्र अजय सिंह राजपूत निवासी चूरू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, विमल पुत्र सज्जन सिंह निवासी जाट झुंझुनूं को घायल होने पर जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया।
मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि तीनों 2021 बैच के स्टूडेंट हैं और सेकंड ईयर में थे। फिलहाल दोनों का शव अस्पताल की मॉच्र में रखवाया है, जबकि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके झालावाड़ पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

एक महीने पहले गया था गांव
प्रवीण सिंह के चाचा राजवीर सिंह ने बताया कि प्रवीण 2 भाइयों में छोटा था। इसका बड़ा भाई योगेंद्र सिंह पिछले दिनों बिजली विभाग में टेक्नीशियन के पद पर नौकरी लगा था और झालावाड़ में पोस्टेड है। प्रवीण एक महीने पहले ही अपने घर आया था और एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का एग्जाम दिया था। वह पढ़ाई में होशियार था। प्रवीण के 10वीं क्लास में 85% और 12वीं क्लास में 90% से ज्यादा नंबर आए थे। उसके पिता जयसिंह गांव में खेती बाड़ी करते हैं।

कॉलेज में नहीं कोई रोक टोक
मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट हॉस्टल में रहते थे और एक स्टूडेंट बाहर रहता था। हॉस्टल प्रशासन की ओर से कोई रोक टोक नहीं है। इस कारण स्टूडेंट देर रात तक बाहर घूमते रहते हैं। जो हॉस्टल प्रशासन के अनुशासन के दावे की पोल खोलता है।