May 21, 2024

निलंबित थानाधिकारी और दलाल के विरुद्ध गैंगरेप और अपहरण का मामला दर्ज,अश्लील फोटो हुई थी वायरल
भरतपुर। कामां मेवात क्षेत्र के कैथवाड़ा के निलंबित थानाधिकारी कमरुद्दीन खान एवं दलाल की महिला के साथ सरकारी क्वार्टर में आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कैथवाड़ा थानाधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि गुरुवार को महिला के भाई ने कैथवाड़ा थाने में निलंबित थानाधिकारी कमरुद्दीन खान समेत एक दलाल, उसके बेटे और कई लोगों के खिलाफ महिला के अपहरण, दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने संबंधित आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में अनुसंधान प्रारंभ करते हुए महिला की तलाश की जा रही है.
कैथवाड़ा पुलिस के अनुसार गत दिनों कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान एवं दलाल इसाक के थानाधिकारी के क्वार्टर में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत के फोटो वायरल हुए थे. फोटो वायरल होने के बाद थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी. गुरुवार को पीड़ित महिला के भाई ने कैथवाड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
महिला के भाई ने रिपोर्ट में दावा किया है कि वायरल फोटो में नजर आ रही महिला उसकी बहन है. रिपोर्ट में महिला से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला गत 25 सितंबर से लापता है. परिजनों को उसके अपहरण की आशंका है. इससे पूर्व डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया था कि कमरुद्दीन खान के महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में विभागीय जांच की जा रही है. इस मामले में विभागीय रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.