May 18, 2024

70+ वालों को टिकट नहीं देने का मामला:फॉर्मूला लागू हुआ तो कटारिया सहित 38 दिग्गजों के कटेंगे टिकट
जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पॉलिटिक्स में रिटायरमेंट की उम्र 70 साल बताते हुए सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने 70 साल में रिटायरमेंट की मजबूती से पैरवी करते हुए चुनाव में नई लीडरशिप खड़ी करने की बात कही। उन्होंने कहा मैंने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जयपुर में हुए टॉक जर्नलिज्म में स्टूडेंट से बात कर रहे थे।
इसमें सामने आया कि यदि भाजपा ने इस फॉर्मूले के आधार पर टिकट बांटे तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में 38 से ज्यादा विधायक-सांसद और पूर्व विधायकों के टिकट कटेंगे।

दिग्गजों का टिकट कट सकता है
अगले चुनाव से पहले 70 पार होने वालों में मौजूदा 12 विधायक, 5 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद हैं। 18 पूर्व विधायक और विधायक उम्मीदवार भी 70 पार की गिनती में आ रहे हैं। हालांकि, पूनियां ने स्पष्ट किया कि पीएम नरेन्द्र मोदी इसमें एक्सेप्शन हो सकते हैं।
पूनियां के इस फॉर्मूले पर यदि केंद्र काम करता है तो दिग्गज भाजपा नेताओं में शामिल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, वासुदेव देवनानी, नरपत सिंह राजवी के टिकटों पर संकट खड़ा हो सकता है।