May 19, 2024

थानाधिकारी के गिरेबान में हाथ डालकर धक्का मुक्की करने का मामला : पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने दिये सख्ती के आदेश, सत्ताधारी दल के नेताओं ने रखा आरोपियों का पक्ष

(राजस्थानी ‌चिराग की खास खबर)

बीकानेर, 31 अक्टूबर। 29 अक्टूबर की रात्रि को जस्सूसर गेट के अंदर स्थित एक होटल के आगे लगे भारी जमघट व कोई अप्रिय घटना की आशंकाओं की संभावना की सूचना पर स्थिति नियंत्रण करने के लिए मौके पर गये नयाशहर थानाधिकारी व जाब्ते के साथ कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोगों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार व धक्का मुक्की की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामला गर्मा गया, और आरोपियों के पक्ष में कुछ राजनेताओं ने आकर सारे मामले का दोष पुलिस पर लगाते हुवे आरोपियों को निर्दोष बताया है।

जानकार सूत्रों ने बताया कि घटना में सच्चाई होते हुवे भी संबंधित और घटना के शिकार थानाधिकारी ने राजनैतिक या‌ अन्य किसी में मामले पर पर्दा डालने की कोशिश भी की थी, मगर यह चर्चा शहर‌ में आग की तरह फैलकर पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई, जिन्होंने गंभीरता दिखाते हुवे दूसरे दिन सुबह ही तुरंत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये, एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, सारी बात जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में चर्चा का विषय बन गई, और उच्च अधिकारियों ने माना कि ऐसी घटनाओं को दबाते रहे तो फिर पुलिस की हिम्मत ही टूट जायेगी, बदमाश पुलिस पर हावी हो जायेंगे, इस पर गहन विचार करके पुलिस मुख्यालय ने बीकानेर स्थित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिये है।

‌मामला काफी गंभीर हो गया है, पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मानस बना रखा है, तो सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता पुलिस को दोषी मानते हुवे आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस बेवजह निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है, इस संबंध में आरोपियों की तरफ से पुलिस को सफाई देकर मामला रफा-दफा करवाने के लिये एक मंत्री व देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी अभी अभी बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक से मिले हैं।

ऐसा क्यों लगता है कि मामले ने तूल पकड़ लिया है और बीकानेर में विपक्षी दल इसे चुनावी मुद्दा भी बना सकते हैं।