May 20, 2024

स्वास्थ्य विभाग की तबादला सूची में बवाल, 171 डॉक्टरों की तबादला सूची में लापरवाही, एक ही पद पर लगाए दो-दो प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी तबादला सूची में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यह सूची 171 प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टरों के तबादलों की है। सूची तबादला प्रक्रिया की अंतिम तिथि 22 फरवरी को देर रात जारी की गई थी। सूची के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा के पद पर दो डॉक्टरों को लगा दिया गया। एक ही डॉक्टर को शाहपुरा में सीएमएचओ और राजसमंद में डिप्टी सीएमएचओ के पद पर लगाया गया है।
सूची में करीब 20 तबादले ऐसे हैं, जिनमें एक सीट पर प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन वहां पहले से पदस्थ डॉक्टर का दूसरी जगह तबादला ही नहीं किया गया। जिसके कारण एक ही सीट पर दो डॉक्टरों के तैनात होने जैसे हालात बन गए। विभाग ने तबादलों पर प्रतिबंध हटने के बाद पहले दस दिन तक तबादले नहीं किए। 20 को अंतिम तिथि के बाद देर रात दो दिन के लिए तबादलों की तिथि आगे बढ़ाई गई। इसके बाद 22 फरवरी अंतिम तिथि को देर रात आनन फानन में तबादला सूचियां जारी की गई। जिनमें कई विसंगतियां सामने आई। विभाग ने एक ही रात में करीब 250 डॉक्टरों का तबादला करने सहित सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के करीब 500 संविदा कार्मिकों के स्थान परिवर्तन किए थे। डॉक्टरों की तबादला सूची में मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत 78 चिकित्सक शिक्षक भी शामिल थे। तबादला सूची में प्रदेश के नए मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक शिक्षकों को भी बड़ी संख्या में इधर से उधर किया गया था।