May 20, 2024

सीएम गहलोत 1 नवंबर को 3 जिलों के दौरे पर, मानगढ़ धाम भी जाएंगे

जयपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार दिवसीय गुजरात दौरे पर गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 31 दोपहर 1:30 बजे गुजरात से जयपुर पहुंचेंगे जहां जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में पीसीसी की ओर से से निकाले जाने वाले पैदल मार्च में शामिल होने के बाद फिर से प्रदेश के 3 जिलों के दौरे पर रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1 नवंबर को उदयपुर, बांसवाड़ा और अजमेर जिले का दौरा करेंगे।
जहां सीएम गहलोत बांसवाड़ा में आदिवासियों के आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम भी जाएंगे तो वहीं अजमेर में पुष्कर मेले का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 31 अक्टूबर की रात ही 8:30 बजे जयपुर से विशेष विमान से उदयपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे।
उसके बाद 1 नवंबर को सीएम गहलोत सुबह 9:30 बजे उदयपुर से बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पहुंचेंगे और केंद्र सरकार की ओर से आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आदिवासी शहीदों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय कैबिनेट के कई सदस्य और भाजपा के कई नेता भी शामिल होंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 1:15 से दोपहर 2:45 तक उदयपुर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 4 सीएम गहलोत उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से पुष्कर पहुंचेंगे जहां पर सीएम गहलोत पुष्कर मेले का शुभारंभ कर दीपोत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
पुष्कर मेले को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रात 8:15 अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट से जयपुर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि सीएम गहलोत गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्य पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।