May 19, 2024

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को जयपुर में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के इंवेस्टीगेटर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने परिवादी से 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें पहली किश्त लेते वक्त ही रंगे हाथों एसीबी की गिरफ्त में आ गया।

एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश पारीक (48) है। वह विनोबा भावे नगर, वैशाली नगर जयपुर में रहता है। एसीबी ने उसे घर में ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पारिक सहकार मार्ग स्थित दी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में इंवेस्टिगेटर है। मुकेश के खिलाफ हिम्मत नगर, टोंक रोड के रहने वाले प्रवीण अग्रवाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी।

इसमें बताया था कि आरोपी मुकेश पारीक ने प्रवीण से उनकी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के क्लेम की सही रिपोर्ट बनाने तथा क्लेम की राशि पास कराने के एवज में 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इसमें मुकेश पारीक पहली किश्त में एक लाख रुपए रिश्वत लेने पर राजी हो गए। तब एसीबी ने ट्रैप रचा।

सोमवार को परिवादी प्रवीण अग्रवाल रुपयों की गड्डी लेकर मुकेश पारीक के पास पहुंचा। उसने रुपये लेकर अपने पास रखी। तभी इशारा मिलने पर एसीबी ने मुकेश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई डीएसपी सचिन शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर प्रिया व्यास के नेतृत्व में एसीबी टीम ने की। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस गाड़ी का क्लेम पास कराने के लिए पारिक ने इतनी बड़ी राशि की रिश्वत मांगी थी।