May 17, 2024

सर्वोदय बस्ती में पार्क के शिलान्यास पर विवाद : मंत्री से पहले पार्षद ने कर दिया शिलान्यास, यूआईटी ने पार्षद पुत्र पर दर्ज करवाया मामला
बीकानेर। बीकानेर के सर्वोदय बस्ती में एक पार्क का शिलान्यास शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को करना था लेकिन शिलान्यास पट्टिका पर ही दूसरी पट्टिका लगाकर महिला पार्षद ने उद्घाटन कर दिया। दरअसल, पार्षद और उनके पुत्र का विरोध था कि इतने बड़े कार्यक्रम में पार्षद को आमंत्रित तक नहीं किया गया। अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई की तैयारी हो रही है। पार्षद पुत्र सुभाष स्वामी पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता ने दर्ज कराया है। दरअसल, सर्वोदय बस्ती में नाथ सागर तालाब को मिट्टी से पाटकर वहां अब पार्क डवलप किया जा रहा है। इस पार्क पर नगर विकास न्यास करीब 53 लाख रुपए लगाएगा। इसी का शिलान्यास करने के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को आमंत्रित किया गया। डॉ. कल्ला मौके पर पहुंचते, उससे पहले क्षेत्र की पार्षद लक्ष्मीदेवी ने इसका शिलान्यास कर दिया। इस कार्यक्रम में सुभाष स्वामी की मां पार्षद है। सुभाष स्वामी का आरोप है कि पार्षद को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि ये बजट उन्होंने पास करवाया था। इसीलिए उन्होंने ही शिलान्यास कर दिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित न्यास के अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता ने शिलान्यास जैसी कोई भी कार्रवाई से इनकार किया तो पार्षद पुत्र सुभाष स्वामी उनसे उलझ गए। दोनों के बीच काफी देर तक तकरार होती रही। इस पर गुप्ता ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवा दिया।
फ्लेक्स लगाकर किया शिलान्यास
शिलान्यास बोर्ड पर एक फ्लेक्स लगा दिया गया, जिसमें शिलान्यास लक्ष्मीदेवी की ओर से होना बताया गया। बताया जा रहा है कि नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता की लिखित रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गइ है। जिसमें सुभाष स्वामी पर आरोप लगाया गया है।