May 20, 2024

कोरोना के एक दिन में 250% पॉजिटिव बढ़े : 9 बच्चों सहित 68 संक्रमित मिले, 5 मरीज आईसीयू में

जयपुर। दिल्ली, हरियाणा के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है। राज्य में जयपुर इसका नया एपिसेंटर बन रहा है। जयपुर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 68 मामले सामने आए हैं, जो पिछले डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा केस है। डराने वाली बात ये है कि जयपुर में जो केस मिल रहे हैं, उसमें कई मरीजों की स्थिति सीरियस है। जिन्हें आरयूएचएस के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
जयपुर के 32 से ज्यादा इलाकों में कोरोना के केस मिले हैं। सबसे ज्यादा जगतपुरा एरिया में 7 केस मिले है। इसके अलावा प्रताप नगर और इंदिरा गांधी नगर एरिया में 4-4, सांगानेर, सोडाला, मालवीय नगर में 3-3, झालाना डूंगरी, टोंक रोड, त्रिवेणी नगर, सीतापुरा, शास्त्री नगर, मानसरोवर, बजाज नगर में 2-2 और बापू नगर, बस्सी, चांदपोल, सिविल लाईन्स, घाटगेट, जनता कॉलोनी, झोटवाड़ा, किशनपोल, लालकोठी, विराट नगर, तिलक नगर समेत अन्य जगहों पर एक-एक केस मिले है। जयपुर में एक दिन पहले कोरोना के 26 केस मिले थे।
आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित 5 मरीज आईसीयू में भर्ती है। हालांकि, ये मरीज दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित है।

9 बच्चे भी संक्रमण की चपेट में
जयपुर में आज मिले 68 केस में 9 बच्चे भी शामिल है। ये बच्चे 6 से 14 साल की एजग्रुप के है। जयपुर समेत पूरे देश में वर्तमान में 12 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के सभी बच्चों और बड़ों का वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है। ऐसे 12 साल तक के जिन बच्चों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। उनके लिए खतरा है। इसके अलावा इस एजग्रुप से छोटे बच्चों के लिए भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है।

7 मरीजों का रिकॉर्ड नहीं मिला
जयपुर में आज मिले 68 मरीजों में से 7 ऐसे मरीज है जिनका रिकॉर्ड ही नहीं मिला है। यानी ये मरीज कहां रहते है और इनका कॉन्टेक्ट नंबर क्या है। इसको लेकर सीएमएचओ के पास कोई जानकारी नहीं है। इन व्यक्तियों से लगातार सीएमएचओ की टीम संपर्क कर रही है। जिनसे संपर्क नहीं हो रहा उनके जानकारी पुलिस को भी भिजवाई जा रही है।