May 14, 2024

7 सितंबर से आमजन को मिल सकेगी ऑनलाइन रिपोर्ट की सुविधा

जयपुर. प्रदेश में 7 सितंबर से कोरोना जांच की रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल सकेगी। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने कोरोना की रिपोर्ट की सूचना संबंधित व्यक्ति तक तुरंत पहुंचाने का ऑटोमेटिक सिस्टम विकसित किया है।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा ने शुक्रवार को इस बाबत एक परिपत्र जारी कर कोरोना जांच के सेम्पल की रिपोट https://health.rajasthan.gov.in/RTPCR पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। आमजन ‘राज कोविड इंफो मोबाइल एप‘ के जरिए भी कोरोना की जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना जांच के सेम्पल की रिपोर्ट के लिए वर्तमान में सेम्पल लिया जाकर आरटी-पीसीआर में सूचना भरकर एसआरएफ आईडी जनरेट की जाती है और सेम्पल की रिपोर्ट आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड की जाती है। कोरोना जांच की रिपोर्ट संबंधित अस्पताल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भेजी जाती है। इस प्रक्रिया से कोरोना जांच की रिपोर्ट भिजवाने में विलम्ब होने के साथ ही प्रयोगशालाओं और सीएमएचओ कार्यालय में कार्यभार बढता था और जांच रिपोर्ट से संबंधित व्यक्ति को सेम्पल की रिपोर्ट विलम्ब से पहुंचने पर असुविधा होती थी।