May 18, 2024

जयपुर ग्रामीण इलाके के शाहपुरा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सरस और नोवा ब्रांड के 450 किलों नकली घी सहित दो मिलावट खोरो को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पिछले दो साल से मिलावटी घी बनाकर बेच रहे थे। पुलिस ने कारखाने से सोया तेल, डाल्डा एसेंस, सील सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कांवट थोई सीकर निवासी मधुसूदन शर्मा (35) पुत्र मदन और घनश्याम सैनी (40) पुत्र भगतराम को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि शाहपुरा थानाधिकारी राकेश ख्यालिया को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थार वाहन को रोककर चैक किया। वाहन में सरस, लोट्स, नोवा ब्राण्ड का नकली मिलावटी घी करीब 450 लीटर बरामद हुआ। पुलिस ने खाद्य निरीक्षक से सम्पर्क कर मिलावटी घी के परीक्षण के लिए सैम्पल इकट्ठे करवाए है। ट्रेड मार्क के गलत उपयोग और कॉपीराइट के लिए सरस डेयरी के अधिकारियों को बुलाकर मिलावटी घी और डिब्बों का निरीक्षण करवाया। घी और ब्राण्ड को प्राथमिक जांच में नकली और स्वास्थय की दृष्टि से बेहत खराब होना बताया गया।