May 18, 2024

बड़ी खबर: बंदूक की नोक पर एक करोड़ रुपए लूटकर भागते लुटेरे को बैंककर्मियों ने दबोचा

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े बैंक लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी को रुपये लेकर भागने से पहले ही दबोच लिया गया। जिससे बैंक के करीब एक करोड़ रुपये लुटने से बच गए। जानकारी के अनुसार जयपुर रोड स्थित रीको क्षेत्र की केनरा बैंक में गुरुवार यानी आज सुबह करीब दस बजे एक लुटेरा बंदूक लेकर अंदर घुस गया। इसके बाद उसने सभी कर्मचारियों को बंदुक की नोक पर एक जगह इक_ा किया और फिर एक दूसरे से ही हाथ बंधवाकर उन्हें उल्टा लेटा दिया। फिर इसी स्थिति में उन्हें एक कमरे की तरह ले गया। जहां उसने बैंककर्मियों से चाबी मांगी। बैंककर्मी पहले तो उसे इधर- उधर घुमाते रहे। लेकिन, बाद में वह जैस- तैसे बैंक के रुपये लेने में कामयाब हो गया। लेकिन, वह रुपये लेकर चपत होता उससेे पहले ही बैंककर्मियों व स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे दबोच लिया। उसे पीटा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया। आरोपी का नाम किशोर सैनी बताया जा रहा है। जो सीकर निवासी ही बताया जा रहा है।

बैंककर्मियों ने समझा स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी
घटना के गवाह एक बैंककर्मी ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही लुटेरा बैंक में आ गया था। इस समय बैंककर्मियों ने मास्क नहीं लगा रखा था, तो सबने उसे स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी समझते हुए मास्क के लिए ताकीद करने आया हुआ ही समझा। लेकिन, बाद में जब काउंटर पर सबको बाहर बुलाने के लिए आया तब उसके हाथ में बंदूक देख सबके होश उड़ गए।

दो आरेापी साथ
बैंक लूट की योजना में पकड़े गए आरोपी किशोर सैनी के अलावा दो ओर लोगों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल बैंक को अंदर से बंद कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।