May 15, 2024

अलवर. पुरानी जमीन को लेकर चाचा झगड़ा और गाली गलौज करता था। जिससे तंग आकर भतीजे ने बाजरे के खेत में ले जाकर छुरी से गला काटकर अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। गांव हाजीपुर में मंगलवार देर शाम हुई इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी भतीजे को गिरफ्तार और उसके साथी बाल अपचारी को अनिरुद्ध कर लिया है। सदर थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि गांव हाजीपुर निवासी पलटूराम जाटव (65) पुत्र प्रेमाराम जाटव का शव बुधवार सुबह बाजरे के खेत में पड़ा मिला। जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अमरसिंह ने हत्या का मामला दर्ज कराया।

संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के भतीजे सोनपाल उर्फ सोनू (30) पुत्र बालाराम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने एक अन्य नाबालिग साथी के साथ मिलकर चाचा पलटूराम की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी सोनपाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वारदात में शामिल उसके नाबालिग साथी को निरुद्ध किया गया है। निरुद्ध किए बाल अपचारी को सम्प्रेषण गृह भिजवा दिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनपाल उर्फ सोनू ने बताया कि उनकी एक पुरानी जमीन है। जिस पर बने एक कमरे में वह और उसकी मां रहती है। उस जमीन से चाचा पलटूराम हिस्सा मांगता था। चाचा को जमीन में से हिस्सा लेने के लिए कह भी दिया था, लेकिन फिर भी वह आए दिन उससे व उसकी मां से झगड़ा गाली-गलौज करता था। चाचा पलटूराम के परेशान करने से तंग आकर उसकी हत्या कर दी।


यूं दिया वारदात को अंजाम

सोनपाल उर्फ सोनू, उसका नाबालिग साथी और चाचा पलटूराम मंगलवार को दिन से ही साथ थे और शराब पी रहे थे। शाम को सोनपाल उर्फ सोनू ने चाचा की हत्या की साजिश रची। उसने शाम को और शराब मंगाई। शराब पीने के लिए तीनों बाजरे के खेत में बैठ गए। शराब पीने के बाद शाम करीब छह बजे सोनपाल और उसके साथी ने पहले तो पलटूराम के साथ लात-घूंसों से मारपीट की और फिर छुरी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।