May 17, 2024

-राजस्थानी चिराग रिपोर्टर
बीकानेर.
पुलिस की सख्ती के बावजूद बीकानेर में बैखोफ हुए अपराधी सरेआम संगीन वारदातों को अंदाज दे रहे है,इसी की बानगी है कि बीते दो दिनों के अंतराल में जिले में तीन हत्याएं हो गई। वहीं लालगढ इलाके में बदमाशों ने पूर्व पार्षद की गाड़ी को टक्कर मार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। जानकारी में रहे कि नजदीकी कस्बे देशनोक में बुधवार को हथियारों से लैस होकर आये बदमाशों ने जिला पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र चारण के लड़के रामदयाल उर्फ जेडी चारण को लाठियों और चाकूओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस संगीन वारदात का मामला अभी ठंडा ही नहीं पड़ा था कि गुरूवार की रात शिवबाड़ी में धारदार हथियारों से लेस बदमाशों ने कमल वाल्मिकी नामक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी, सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया के अनुसार गुरुवार रात करीब दस बजे शिवबाड़ी क्षेत्र में आकाश वाल्मीकि (25) पर हुए जानलेवा हमले के दौरान हत्यारों ने उसके शरीर पर धारदार हथियारों से कई वार किए गए हैं। परिजन उसे घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं नाल इलाके के जयमलसर गांव में भी चुनावी रंजिश के चलते विरोध गुट के लोगों ने महेन्द्र सिंह राजपूत पर जानलेवा हमला कर दिया,जिसकी पीबीएम होस्पीटल में मौत हो गई। नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि जयमलसर गांव निवासी महेन्द्र सिंह (35) पुत्र ओमसिंह गुरुवार गांव में किसी के निधन होने पर शोक प्रकट करके वापस घर जा रहा था। इस दरम्यिान गांव के ही देवेन्द्रसिंह, मानवेन्द्रसिंह, प्रभुसिंह, जेठूसिंह, शिशपालसिंह व पांच-छह अन्य लोग ट्रेक्टर व जीप में आए। आरोपियों ने ट्रेक्टर से महेन्द्र की बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। उसके साथ लाठियों से मारपीट की। आरोपियों ने उस पर ट्रेक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के एकत्रित होने पर वह ट्रेक्टर लेकर भाग गए। युवक को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार अलसुबह उसका दम टूट गया।

रंजिश के चलते हुए तीनों कत्ल

बीते दो दिनों के अंतराल में हुए तीनों कत्लों की पुलिस तहकीकात में पता चला है कि तीनों की खूनी वारदातें पुरानी रंजिश के चलते हुए हुई है। देशनोक में हुए रामदयाल उर्फ जीडी चारण हत्याकांड को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है कि कस्बे में एक युवति के मामले को लेकर उसकी रंजिश चल रही थी,जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि लूट की नियत से उसकी हत्या की गई है। शिवबाड़ी में हुए आकाश वाल्मिकी हत्याकांड की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि उसकी कई युवकों से रंजिश चल रही थी। वहीं जयमलसर के महेन्द्र सिंह राजपूत हत्याकांड को लेकर भी यह तथ्य सामने आया है कि वारदात के आरोपियों की महेन्द्र सिंह और उसके परिजनों के साथ विधानसभा चुनावों से ही रंजिश चल रही है।

तीनों ही वारदातों के अपराधी राउण्ड अप

जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देशनोक, जयमलसर और शिवबाड़ी इलाके में हुई हत्या की वारदातों में पुलिस ने अपराधियों को राउण्ड अप कर लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि तीनों वारदातों के कई संदिग्ध अभी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।