May 17, 2024

जिस पिकअप में बैठे थे उसी ने कुचला, सीआरपीएफ जवान और उसके भाई की मौत

खेतड़ी। शोक सभा से लौट रही सवारियों से भरी पिकअप गुरुवार को ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में सीआरपीएफ के जवान और उसके चचेरे की मौत हो गई। ट्रैक्टर ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए। हादसा झुंझुनूं के खेतड़ी के बडाउ गांव में दोपहर 1.30 बजे हुआ। CRPF जवान समेत चार लोग पिकअप की छत पर बैठे हुए थे। ट्रैक्टर से टकराने के बाद पिकअप ने चारों लोगों को कुचल दिया।

खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया- नीमकाथाना के पंडाली की ढाणी तन महवा के रहने वाले सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह पुत्र श्रीराम अपने ससुराल भिटेरा में दादी सास की मौत होने पर शोक सभा में परिवार के लोगों के साथ पिकअप से गए थे। वापस गांव आते समय बडाऊ पंचायत में चवरा से लेकर खरकड़ा तक निर्माणाधीन सड़क पर राम नगर के पास पिकअप का बैलेंस बिगड़ गया और पिकअप सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर से टकरा गई।

थानाधिकारी ने बताया- ग्रामीणों ने हादसे में घायलों को बडाऊ सीएचसी पहुंचाया। पप्पू, रामनिवास, सतवीर, मोहनलाल, ओमप्रकाश, तुलसा राम की हालत गंभीर होने पर उन्हें नीमकाथाना और रघुवीर सिंह को झुंझुनूं रेफर किया गया।

झुंझुनूं में उपचार के दौरान रघुवीर सिंह (35) पुत्र श्रीराम की मौत हो गई। वहीं नीमकाथाना से जयपुर ले जाते समय रामनिवास (38) पुत्र शंकरलाल गुर्जर की मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे। हादसे में अन्य घायलों को हल्की चोट लगने पर सीएचसी में ही प्राथमिक उपचार किया गया।

ऊपर से निकल गई पिकअप
सड़क निर्माण ठेका कंपनी के सुपरवाइजर विनोद कुमार ने बताया- बडाऊ पंचायत में चवरा से लेकर खरकड़ा तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सामने से आ रही सवारियों से भरी पिकअप का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर से टकरा गई।

इससे पिकअप के केबिन के ऊपर बैठे रघुवीर, रामनिवास, पप्पू और सतवीर नीचे गिर गए। पिकअप उनके ऊपर से निकल गई। ट्रैक्टर चालक मनोज कुमार को घायल हालत में झुंझुनूं रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को साइड में करवाया।

जानकारी के अनुसार रघुवीर सिंह डेढ़ माह की छुट्टी पर आए थे वह पहले यूपी में तैनात थे और इसी महीने उनका ट्रांसफर जयपुर में हुआ था। वह शुक्रवार को अपने 2 बच्चों के साथ जयपुर जाने वाले थे। इधर, सीआरपीएफ जवानों की ओर से रघुवीर को शुक्रवार को सलामी दी जाएगी, इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।