May 19, 2024

श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेमिनार आयोजित
बीकानेर।
श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय के सभागार में आज विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव कैसे करें इस विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता विद्युत निगम के सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियन्ता विनोद शर्मा ने बताया कि हम बिजली सम्बन्धित कार्यों को करते समय विद्युत कुचालको का प्रयोग करके अकस्मात् होनेे वाली दुर्घटनाओं से आसानी से बच सकते है तथा विद्युत दुर्घटना से प्रभावित होने वाले व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देकर कैसे उसका बचाव किया जा सकता है साथ ही बल्ब फ्यूज ना होने के उपायों सहित अन्य अनेक प्रकार की जानकारियां भी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने विद्युत सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुये छात्रों को विद्युत सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये विशेष रूप से आग्रह किया और कहा कि आप इन नियमों को अपनाकर अपने जीवन को सुरक्षित बनाये रख सकते हैं। सेमिनार में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन पालीवाल, तथा डॉ. कृष्ण कुमार खत्री, लेफ्टीनेन्ट विनोद बालानी, मीनाक्षी बोथरा, राजेन्द्र चौधरी, डॉ. सुशील कुमार दैया, डॉ. चम्पा मौर्य, डॉ. भारती सांखला, अभिलाषा मालू, कीर्ति सेठिया, डॉ. वन्दना शुक्ला, मयंक छाजेड़, चीना माथुर, डॉ. सीमा जैन आदि व्याख्यातागण, कार्यालयकर्मी एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन पालीवाल ने किया। अन्त में प्राचार्य डॉ. अनिलकुमार शर्मा ने मुख्य अतिथियों का आभार जताया।