May 19, 2024

कैबिनेट की बैठक में फैसला, महंगाई राहत कैंप के आगाज से पहले जिलों का दौरा करेंगे मंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में कई नीतिगत फैसले लिए गए हैं। वहीं कई विभागों के प्रमुख प्रस्तावों पर पर भी मुहर लगी है। मुख्यमंत्री आवास पर पहले दोपहर 12:15 बजे कैबिनेट की बैठक हुई और उसके बाद दोपहर 1:30 मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्य फोकस महंगाई राहत कैंप को लेकर ही रहा। 24 अप्रेल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैंप शुरू होंगे जिसमें सरकार की 10 प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। इधर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमाम मंत्रियों को महंगाई राहत कैंप के आगाज से पहले अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही यह भी कहा है कि महंगाई राहत कैंप की तैयारियों का जायजा लिया जाए और किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे, इसका भी ध्यान रखा जाए। बताया जा रहा है कि सभी मंत्री जल्द ही अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे पर जाएंगे।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी हुई बैठक में चर्चा
सूत्रों की माने तो कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमाम मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में चुनावी तैयारियां भी करने के शुरू निर्देश दे दिए साथी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का जिम्मा भी मंत्रियों को दिया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों को साफ निर्देश दिए हैं कि फ्लैगशिप योजनाओं और सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए अपने गृह जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर करें और ज्यादा से ज्यादा लाभ जनता को दिलाएं।

पायलट मामले में बयानबाजी नहीं करने के निर्देश
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में सचिन पायलट मामले में भी मंत्रियों को किसी प्रकार की कोई बयानबाजी नहीं करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मीडिया में और सार्वजनिक मंचों पर किसी भी प्रकार से कोई बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, पार्टी हाईकमान की तरफ से भी यही संकेत हैं।

इन विभागों के प्रमुख प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन
चिकित्सा, शिक्षा, राजस्व, वित्त, महिला बाल विकास और सामाजिक न्याय विभाग के कई प्रस्तावों का भी बैठक में अनुमोदन हुआ है और कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।