May 15, 2024

चुनाव से पहले कांग्रेस का फैसला इनको बनाया डिप्टी सीएम

कांग्रेस हाईकमान के एक फैसले के बाद बुधवार (28 जून) को छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया मोड़ आया. प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव जीत के बाद कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया था. इसके बाद से मुख्यमंत्री के दावेदार रहे अम्बिकापुर से विधायक टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल को लेकर यह चर्चा रही कि दोनों ढाई-ढाई साल सीएम रहेंगे. हालांकि, चार साल बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में सीएम नहीं बदला. भूपेश बघेल ही सीएम के पद पर बने रहे. वहीं बीच-बीच ने भूपेश कैबिनेट में मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री नहीं बन पाने का दर्द भी जाहिर करते रहे. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. लेकिन इस बीच बुधवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हुई एक बैठक ने सबको हैरान कर दिया. कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम नियुक्त कर दिया. इस फैसले को कांग्रेस का बड़ा दांव कहा जा रहा है. वहीं टीएस हैं सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.

पढ़ें यह खबर करें क्लिक…बीकानेर: चार साल से एक ही जिले में जमे बैठे पुलिस अधिकारियों का तबादला