May 19, 2024

हॉस्टल की छात्रा से छेड़छाड़ व बलात्कार प्रयास के मामले में निदेशक गिरफ्तार, जेल भेजा

श्रीगंगानगर। शहर के डॉ. राधाकृष्णन गल्र्स कॉलेज व इंडियन एज्यूकेशन एकेडमी के संचालक व डायरेक्टर को पुलिस ने हॉस्टल की छात्रा से छेड़छाड़ व बलात्कार प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिसको अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ सिटी अरविंद बेरड ने बताया कि डॉ. राधा कृष्णन गल्र्स कॉलेज व इंडियन एज्यूकेशन एकेडमी के संचालक व डायरेक्टर केएल यादव की रिद्धि सिद्धि द्वितीय में राधा कृष्णन गल्र्स हॉस्टल है। जहां छात्राएं रहती है। इसी हॉस्टल की हरियाणा की रहने वाली एक छात्रा ने सोमवार रात करीब डेढ़ बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह पढ़ाइ के साथ-साथ वहां वर्क भी करती है। सोमवार दोपहर को हॉस्टल के निदेशक व संचालक केएल यादव हॉस्टल आया और उससे कहा कि लक्ष्मीनगर स्थिति इंडियन एकेडमी की पुरानी ब्रांच में एसी लेने के लिए जाना है। वह छात्रा को स्कूटी पर बैठाकर एकेडमी की पुरानी ब्रांच में ले आया और यहां अंदर आकर गेट बंद कर लिया। इस दौरान यहां कोई नहीं था। आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार का प्रयास किया। आरोपी ने छात्रा की गर्दन पर काटने का भी प्रयास किया। वह घबरा गई और रोने लगी। इसके बाद वह वापस हॉस्टल आ गई। हॉस्टल में आकर अपनी सहेलियों को घटनाक्रम से अवगत कराया। सहेलियों ने छात्रा के परिजनों को फोन पर सूचना दी। रात बारह बजे बाद छात्रा के परिजन हॉस्टल पहुंचे। जहां काफी हंगामा हो गया। हॉस्टल की छात्राएं बाहर निकल आई और आसपास कॉलोनी के लोग भी आ गए। रात को पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। परिजन छात्रा को लेकर महिला थाने पहुंचे, जहां डायरेक्टर व संचालक केएल यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने रात को ही केएल यादव को राउंडअप कर लिया था। मामले में सीओ सिटी अरविंद बेरड व महिला थाना प्रभारी राजेशदेवी ने मौका मुआयना किया। महिला थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर को आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

छात्राओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया धरना
– हॉस्टल में रहने वाली विभिन्न छात्राओं ने मंगलवार सुबह हॉस्टल के बाहर धरना लगा दिया और वहां आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसको लेकर वहां काफी हंगामा हुआ। आसपास के लोगों ने भी हॉस्टल को वहां से हटाए जाने की मांग की। परिजनों ने भी आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। रात को ही पीडि़ता को परिजनों के साथ भेज दिया गया था।

छात्राओं व परिजनों ने कहा हम तो संरक्षक मानते थे
– पीडि़ता छात्रा के परिजनों व अन्य छात्राओं का कहना था कि परिजन अपनी बेटियों को हॉस्टल में रहने के लिए संचालकों के विश्वास व उनको ही बेटियों का संरक्षक मानकर हॉस्टल में छोडकऱ जाते हैं और जब संरक्षक की भूमिका निभाने वाले संचालक व डायरेक्टर ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने लगे तो बेटियां कहां सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर पाएंगी।

यादव की करतूत बनी चर्चा
– शहर की बड़ी शिक्षण संस्थान के संचालक व डायरेक्टर की यह करतूत शहर के लोगों में चर्चा बन गई। जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो अधिवक्ता, उनके मुंशी, वहां आए लोग आरोपी के बारे में पूछते रहे। जब पता चला कि केएल यादव ऐसे आरोप में गिरफ्तार हुआ है तो वहां भी चर्चा का विषय बन गया।