May 20, 2024

राजस्थान के सियासी उबाल पर दिव्या मदेरणा के बयान ने मचाया बवाल

जयपुर। राजस्थान के सियासी घटनाक्रम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सचिन पायलट के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली की उड़ान भरने वाले हैं। ऐसे में सत्ता का केंद्र दिल्ली बनता जा रहा है। उधर आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा खुलकर अपनी बात कह रही हैं। पहले दिव्या ने महेश जोशी और शांति धारीवाल को गद्दार बताया है। अब ट्वीट करके तीनों नेताओं को दिए गए नोटिस पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जिस तरह से सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को बिना नोटिस के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया था, उसी तरह से अब शांति धारीवाल और महेश जोशी को भी तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए। क्योंकि इन दोनों ने हाईकमान को खुलेआम चुनौती दी है. इसके साथ ही दिव्या मदेरणा ने रविवार को शांति धारीवाल के घर पर हुई बैठक का वीडियो भी शेयर किया जिसमें धारीवाल विधायकों को संबोधित कर रहे हैं। मदेरणा ने लिखा की साफतौर पर हाई कमान को चुनौती दी जा रही है।

आपको बता दें कि 2020 में जब सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों ने मानेसर में कैंप किया गया था, उस समय तीन मंत्रियों को बर्खास्त किया गया था। यही नहीं गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया दिया गया था। इस पर दिव्या मदेरणा ने धारीवाल, जोशी और राठौड़ को केवल कारण बताओ नोटिस जारी करने पर सवाल उठाए हैं। मदेरणा ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा था कि मैं मुख्य सचेतक की बात मानने को बाध्य नहीं हूं।