May 20, 2024

बीकानेर। प्रदेश की सरकार व चिकित्सकों के बीच चल रही खींचातान का खामिजया मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेशभर में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल के चलते मंगलवार को भी अस्पतालों में चिकित्सकों की कुर्सियां खाली ही नजर आई। इस दौरान शहर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को सरकारी अस्पतालों में घंटों का इंतजार करना पड़ा। पीबीएम अस्पताल, सैटेलाइट एवं पीएचसी व सीएचसी अस्पतालों चिकित्सकों की गैरमौजूदगी में मरीजों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के कारण बिगड़ी चिकित्सा व्यवस्था के लिये किये गये वैकल्पिक बंदोबश्तों से पीबीएम होस्पीटल में रोगियों का राहत नहीं मिली तो ज्यादात्तर रोगियों और उनके परिजनों ने नीजि अस्पतालों और डॉक्टरों के घरों की ओर रूख कर लिया।