May 19, 2024

एसडीएम पर दहेज का मुकदमा : पत्नी का आरोप-50 लाख रुपए मागें; दूसरी महिला के साथ लिव इन में रह रहे

सांचौर। सांचौर थाने में हरियाली निवासी विवाहिता ने नागौर एसडीएम सुनील पंवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाली निवासी विवाहिता प्रियंका पत्नी सुनील कुमार बिश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी शादी 30 अगस्त 2017 को सामाजिक एवं हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार सुनील पंवार पुत्र लाभूराम विश्नोई निवासी मालवाडा के साथ हुई थी। उसके बाद दो साल तो सब कुछ ठीक चला।
2018 में आरएएस में चयन होने पर इंटरव्यू के लिए पीड़िता के परिवार से 50 लाख रुपए मांगे। रुपए देने में असमर्थता जताई तो सुनील व उसके परिवार के लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति के सूरतगढ निवासी महिला के साथ अवैध संबंध है और उसको पत्नी की तरह साथ रख रहा है। विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इनका ये कहना
हरियाली निवासी विवाहिता ने अपने पति सुनील के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता ने जिस पर आरोप लगाया है, वह बताया जा रहा है कि नागौर में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं।
निरंजन प्रताप सिंह, थानाधिकारी, सांचौर

सांचौर थाने में मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें जो आरोप लगाया है वो निराधार है। दिव्या नाम का जिक्र किया गया है। उस महिला को में जानता नहीं हूं।
सुनील पंवार,एसडीएम, नागौर