May 19, 2024

गर्मी के कारण यहां 2 दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित, कल से 16 जिलों में चलेंगे लू के थपेड़े

जयपुर। राजस्थान में आज तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। बाड़मेर जिले में सबसे ज्यादा 45.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, फलोदी, जयपुर, जैसलमेर और गंगानगर में भी तापमान 44 डिग्री पहुंच गया। इसके साथ ही ग्रामीण एरिया में हीटवेव भी चली। गर्मी की वजह से धौलपुर में स्कूलों की दो दिन की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है।

इससे पहले रात में भी गर्मी के तेवर तेज हो गए। फलोदी में गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, यहां दिन और रात के तापमान में सिर्फ 11 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल से अगले कुछ दिन राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी और तेज होने और हीटवेव चलने की संभावना है।

इसके साथ ही 10-11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 10 मई को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी-बारिश होने की संभावना है।

धौलपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन
धौलपुर जिले में मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। जिले में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया है। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने 8 और 9 मई को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों को दिन में घर से नहीं निकलने की सलाह दी है।

8-9 मई को हीटवेव चलने का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने 8 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली के अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में हीटवेव चलने अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

9 मई को भी पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा कोटा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा में भी हीटवेव चलने की संभावना जताई है।

10 मई से सक्रिय होगा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 10-11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 10 मई को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश गतिविधियां 12 मई तक जारी रहने की संभावना है।