May 12, 2024

भारी बारिश के चलते 10 दिन में दूसरी बार हवा में झूला रेलवे ट्रैक : ये ट्रेनें हुई रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी
जोधपुर।
जोधपुर में भारी बारिश ने एक बार फिर ट्रेन का रास्ता रोक लिया। लोहावट क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 5 बजे से सवा 6 बजे तक तेज बारिश हुई। भारी बारिश के कारण जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग बाधित हो गया। 26 जुलाई को भी बारिश के कारण यही ट्रैक बाधित हो गया था। सोमवार सुबह करीब सवा घंटे हुए तेज बारिश से लोहावट के पास 3 जगह से ट्रैक के नीचे से मिट्‌टी बह गई। ऐसे में एक जगह 10 मीटर तक पटरियां हवा में झूल गईं। यहां से तेज बहाव के साथ बरसाती पानी गुजरा जिसके कारण तीन जगह से कटाव हो गया। 26 जुलाई को इसी स्थान पर 5 जगह से कटाव हो गया था।
3 जगह कटाव होने के कारण साबरमती एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक दिया गया। बाद में इसे लोहावट में रद्द कर दिया गया। पैसेंजर को रोडवेज बस के जरिए गंतव्य पहुंचाया गया। 26 जुलाई की बारिश के बाद 3 दिन तक यह ट्रैक बाधित रहा था।
लोहावट क्षेत्र के रूपाणा-जैताणा गांव के देवराज नाडा पर गेट नंबर 104 के पास सोमवार को 3 जगह ट्रैक के नीचे से मिट्‌टी बही। रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। साबरमती एक्सप्रेस के पैसेंजरों को रेलवे ने लोहावट से जैसलमेर, पोकरण व रामदेवरा के लिए बसों से रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि एक ट्रेन को पूरी तरह से रद्द किया गया है। वहीं 5 ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
रद्द रेल सेवा(प्रारम्भिक स्टेशन से )
1. गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर– जैसलमेर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 08.08.22 को रद्द की गई है।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा जो दिनांक 08.08.22 को फलोदी स्टेशन तक संचालित की गई है अर्थात यह रेलसेवा फलोदी-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
2. गाडी संख्या 14804, साबरमती-जैसलमेर रेल सेवा जो दिनांक 07.08.22 को साबरमती से रवाना हुई है, वह रेल सेवा मारवाड़ लोहावट स्टेशन तक संचालित की गई है अर्थात यह रेलसेवा मारवाड़ लोहावट – जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
3. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम -जैसलमेर रेल सेवा जो दिनांक 07.08.22 को काठगोदाम से रवाना हुई है, वह रेल सेवा भगत की कोठी स्टेशन तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा भगत की कोठी – जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
4. गाड़ी संख्या 14803, जैसलमेर –साबरमती रेल सेवा, दिनांक 08.08.22 को जोधपुर से साबरमती के लिए रवाना होगी, अर्थात यह रेल सेवा जैसलमेर – जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
5. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर –काठगोदाम रेल सेवा, दिनांक 09.08.22 को भगत की कोठी से काठगोदाम के लिए रवाना होगी, अर्थात यह रेल सेवा जैसलमेर– भगत की कोठी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

लोहावट में 10 दिन में दूसरी बार बहा ट्रैक
लोहावट में 26 जुलाई को भारी बारिश के बाद जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर पांच स्थान पर ट्रैक के नीचे से मिट्‌टी बह गई थी। रेलवे ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किए। डीआरएम गीतिका पांडे भी मौके पर जमी रही। तीन दिन बाद इस मार्ग पर यातायात सुचारू हो पाया था।
क्यों होता है यहीं बार-बार कटाव
दरअसल, लोहावट के इस एरिया में मिट्टी रेतीली है और बहाव क्षेत्र है। तेज बरसात में पानी वेग से बहने लगता है। ये बहाव क्षेत्र पटरियों के नीचे से गुजर रहा है। रेतीली मिट्‌टी तेज धार में आसानी से कट कर बहने लगती है। ऐसे में पटरियों के नीचे कमजोर स्थानों पर पानी की तेज धार नीचे की मिट्‌टी को काटती है और धारा आर-पार निकल जाती है। हर बार बारिश होने के बाद यहां पटरियों को चेक किया जाता है, इसके बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया जाता है। समय रहते अगर कटाव की सूचना नहीं मिलती तो बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी।