May 17, 2024

बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राध्यापक शुक्रवार को काॅलेज प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगें। रूक्टा के महामंत्री डाॅ. विजय ऐरी ने बताया कि केन्द्रीय कार्यकारिणी एवं एआईफुक्टो के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जायेगा। डाॅ. ऐरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की एडवायजरी के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों को 31 अगस्त तक बंद करने तथा किसी भी परीक्षा के आयोजन नहीं किये जाने का निर्देश है इसके बावजूद राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जो कि बिल्कुल गलत है।

उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई शिक्षा नीति भी निजीकरण को बढ़ावा देने वाली तथा समाज में वर्ग विभेद उत्पन्न करने वाली है। इकाई सचिव डाॅ. मोहम्मद हुसैन ने बताया कि संगठन के आह्वान पर 31 जुलाई को सुबह 11.30 बजे महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन करते हुए निदेशक काॅलेज शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री को प्राचार्य के माध्यम से मांग पत्र भी प्रस्तुत किया जायेगा।