May 15, 2024

आठ लाख युवाओं को इंतजार बढ़ा, अब 4 और 5 फरवरी को नहीं होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, जाने कब होगी अब यह परीक्षा?

जयपुर। राजस्थान सीईटी सीनियर सैकेंडरी लेवल परीक्षा 2022 का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 4,5 और 11 फरवरी यानी तीन दिन आयोजित की जाएगी। पहले सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल की परीक्षा 18, 19, 25, 26 फरवरी को होनी थी। इस परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे हुए अभ्यार्थियों का इंतजार बढ़ गया है क्योंकि पहले यह परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होने वाली थी लेकिन अब राजस्थान सीईटी सीनियर सैकेंडरी लेवल परीक्षा 2022 के इन दिनों होने के कारण यह परीक्षा इस दिन नहीं हो सकेगी।
गौरतलब है कि राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के तहत राजस्थान की 7 भर्तियों को सम्मिलित किया गया है। जिसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 18 नवंबर तक आवेदन मांगे थे। इस परीक्षा का आयोजन वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, जमादार ग्रेड द्वितीय और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती किया जा रहा है। इन सभी 7 भर्तियों के लिए राजस्थान सीईटी एग्जाम क्वॉलीफाई करना जरूरी है। राजस्थान सिटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 के बिना अभ्यर्थी इन भर्तियों में सम्मिलित हीं हो सकेंगे।
इधर बढ़ा इंतजार
वहीं दूसरी तरफ रीट परीक्षा में सफल होने के बाद तृतीय श्रेणी के 46500 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे आठ लाख युवाओं इंतजार बढ़ गया है क्योंकि सीईटी की तिथि घोषित होने के बाद अब यह परीक्षा 4 और 5 फरवरी को नहीं हो सकेगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित नहीं की है। यह परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रेल-मई में होने की संभावना है।
सीएचओ परीक्षा 19 फरवरी को
चयन बोर्ड ने सीएचओ भर्ती परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। यह परीक्षा अगले साल 19 फरवरी को आयोजित की जाएगी।