May 1, 2024

राजस्थान में 12 सीटों पर चुनाव प्रचार थमा,  दौसा में महिलाओं के साथ नाचे किरोड़ीलाल; गहलोत बोले-ज्योति के दादा नाथूराम मिर्धा भाजपा को सत्यानाशी का फूल कहते थे

जयपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 12 सीटों पर बुधवार शाम 6 बजे प्रचार थम गया। अब डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू होगा। 19 अप्रैल (शुक्रवार) को श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, जयपुर-ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर पर मतदान होना है।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों और दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अलवर में जनसभा में ERCP को लेकर कांग्रेस की पिछली सरकार पर हमला बोला। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने धौलपुर के बाड़ी में रोड शो किया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने धौलपुर में जनसभा को संबोधित किया। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जैसलमेर में सभा में बीजेपी पर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलवर में जनसभा में कहा- दलबदल कानून को बदला जाएगा।

मायावती बोलीं- हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ने वालों को सिखाएंगे सबक

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलवर में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
  • उन्होंने कहा- केंद्र में उनकी सरकार आई तो दल बदलने वाले कानून को बदला जाएगा। हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ने वालों को सबक सिखाया जाएगा।
  • हर बार हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ लिया जाता है। मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों पर प्रहार किया। बीजेपी पूंजीवादियों के लिए काम करती है तो कांग्रेस भी कम नहीं है। गरीब तबके के लिए कोई काम नहीं कर रही है।

पूर्व सीएम बोले- भाजपा में जाने का ज्योति मिर्धा का फैसला गलत था

  • पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- नागौर तो समझदार जिला है, लेकिन ज्योति मिर्धा ने ये गलती कैसे की? समझ नहीं आ रहा है। उनके दादा नाथूराम मिर्धा तो भाजपा को सत्यानाशी का फूल बताते थे। उन्होंने मुझसे भी कई बार ये बात कही, ऐसी पार्टी में जाने का क्या तुक था?
  • उन्होंने कहा- अब उनको सबक सिखाओ। उनको मालूम होना चाहिए कि भाजपा में जाने का उनका फैसला गलत था।
  • गहलोत नागौर में इंडी गठबंधन से प्रत्याशी की सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- ये जितने लोग भाजपा में गए हैं और जा रहे हैं, वो हाथ जोड़कर लाइन लगाएंगे, वापस कांग्रेस में आने के लिए।

लोकगीतों पर महिलाओं के साथ किरोड़ीलाल ने मिलाई ताल

  • कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट के महवा विधानसभा क्षेत्र के गांव गगवाना, उपला गगवाना, बालाहेडी, टूड़ियाना, वीरगांव, पाड़ला, जटवाड़ा, दलपुर, बनावड़, कोट, हल्देना, नांगल चारण गांव में जनसंपर्क किया।
  • इस दौरान उन्होंने लोकगीतों पर ग्रामीण महिलाओं के साथ डांस किया और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे।

सीएम बोले- कांग्रेस ने हमेशा ERCP का जिक्र किया, फिक्र नहीं की

  • अलवर के खैरथल में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव की जनसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- कांग्रेस ने हमेशा ERCP का जिक्र तो किया, लेकिन कभी फिक्र नहीं की।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने बाधाओं को हटाते हुए केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार से हमारा समझौता कराया। हमने ERCP का काम शुरू कर दिया है।
  • उन्होंने कहा कि इसका शिलान्यास भी हम ही करेंगे और इसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे।