May 20, 2024

राजस्थान में बिजली संकट में ऊर्जा मंत्री की बड़ी पहल, अब इस फार्मूला पर करेंगे काम
जयपुर। राजस्थान इस वक्त बिजली संकट से जुझ रहा है। प्रदेशभर में आम उपभोक्ता हो या खास सबपर बिजली कटौती की मार है। ऊर्जा विभाग पॉवर क्राइसिस के इस दौर में आमजन और औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग ले रहा है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यूकोरी, विश्वकर्मा औद्योगिक एसोसिएशन सहित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बिजली बचत की अपील की। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अपील का असर औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों पर दिखा। वीकेआई औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली के सीमित उपयोग की बात कही है। पचास फीसदी क्षमता से उद्योग संचालन के अनुरोध को इंडस्ट्री विपरीत हालातों में सपोर्ट करेगी। सभी संगठनों और इंडस्ट्री इकाई सचालकों को बिजली बचत के लिए बोला गया है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इस वक्त बिजली का संकट राजस्थान ही नहीं पूरे देश में है। हम सभी संसाधनों से बिजली उपलब्धता के प्रयसकर रहे हैं। इंडस्ट्री सदस्यों से अपील की है की बिजली बचत में आगे आए। उद्योगों से बची बिजली को गांवों में सप्लाई किया जाएगा, इससे बच्चों की पढ़ाई वैवाहिक कार्यक्रमों सहित अन्य आयोजनों को रौशन करने में मदद मिलेगी। औद्योगिक संगठनों का भी सकारात्मक रूख मिला है। वर्तमान में राजस्थान में बिजली की मांग 28 करोड़ यूनिट प्रतिदिन तक बनी हुई है। जबकि उपलब्धता 20 से 21 करोड़ यूनिट प्रतिदिन है। बिजली एक्सचेंज से भी विद्युत नहीं मिलने पर संकट के बादल गहरा रहे हैं। ऐसे में बचत का फार्मूला हालिया तौर पर ऊर्जा महकमे को सूझ रहा है।