May 18, 2024

‘बीजेपी नेताओं के बाप-दादा भी कांग्रेसमुक्त भारत नहीं बनवा पाएंगे’ : गहलोत ने कहा- BJP ऑफिस में पुलिस घुसी तो सोचिए क्या बीतेगी?

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के नारे पर तीखा हमला बोला है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस के सत्याग्रह धरने में गहलोत ने कहा- पीएम मोदी और बीजेपी से हमारी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, हमारी विचारधारा की लड़ाई है।
गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले हमें दुश्मन मानते हैं, कांग्रेसमुक्त भारत बनाने की बात कहते हैं। अरे, आप लोगों के बाप-दादा भी आ जाएंगे तो कांग्रेसमुक्त भारत नहीं बनने वाला है। देश में हर जगह कांग्रेस है, हर गांव में कांग्रेस की चौकी है। यह विचारधारा है, यह कभी मुक्त नहीं होगी। कांग्रेस की विचारधारा देश का डीएनए है।

बीजेपी-आरएसएस ने करप्शन में आतंक मचा रखा है
गहलोत ने कहा- ये संविधान-कानून से नहीं अपनी सोच से देश को चलाना चाहते हैं। इनकी सोच बहुत खतरनाक है, पता नहीं क्या-क्या सोच रखा है। आरएसएस-बीजेपी ने करप्शन में आतंक मचा रखा है। इनकम टैक्स, ईडी में आपके मिलने वाले कोई ​हों तो पूछना, देश में 10 गुना करप्शन बढ़ गया। ये लोग देश को लूट रहे हैं, इसीलिए लोकपाल की बात करना छोड़ दिया। ​
राहुल गांधी से ईडी पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने और कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस घुसने को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए संकेत दिए कि अगर राजस्थान बीजेपी दफ्तर में पुलिस घुस जाए तो क्या बीतेगी? दिल्ली में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा- राजस्थान में हमारी सरकार है, बीजेपी वाले राजस्थान में आंदोलन करें, तो क्या हम वो ही व्यवहार करें जो इन्होंने हमारे साथ किया।

गुजरात में मोदीजी के भाई के यहां छापा पड़ेगा तो कैसा लगेगा?
गहलोत ने कहा- मैंने 13 को सीबीआई, ईडी, सीबीडीटी प्रमुखों से मिलने का वक्त मांगा था, 15 को मेरे भाई के खिलाफ मुकदमा हो गया और 17 को छापा ही पड़ गया। सियासी संकट के वक्त भी मेरे भाई के यहां छापा डाला था। 45 साल से मेरे भाई के यहां कोई शादी होती है तो मैं जैसे आम वर्कर के यहां जाता हूं, उसी तरह जाता हूं।
उन्होंने कहा- मेरे भाई और मेरे बीच 45 साल से यही संबंध हैं। मनमुटाव भी नहीं हैं, मैंने अपने आपको समर्पित कर रखा है कांग्रेस काे। मेरे कारण दूसरों को तकलीफ क्यों हो? जिस तरह पीएम मोदी के भाई को कोई नहीं जानता, उसी तरह मेरे भाई को भी कोई नहीं जानता। जब बीजेपी का राज नहीं हो और गुजरात में नरेंद्र मोदी के भाई के घर छापेमारी हो तो क्या उन्हें अच्छा लगेगा?

ईडी का नोटिस देते शर्म आनी चाहिए
गहलोत ने कहा- हालात बड़े गंभीर हैं और ये भी टाइम निकल जाएगा, इनको मुंह की खानी पड़ेगी, कुछ नहीं होने वाला है। अभी पीएम मोदी और अमित शाह के नजदीकी मित्र और सलाहकार इन्हें सही सलाह नहीं दे रहे हैं। वे सलाह देते हुए घबराते होंगे कि पता नहीं प्रधानमंत्री जी नाराज हो जाएंगे।
सोनिया गांधी जैसी नेता जिसने प्रधानमंत्री का पद नहीं लिया उन्हें ईडी का नोटिस दिलवा दिया। प्रधानमंत्री नहीं बनने और बनने में रात-दिन का फर्क होता है, प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया जिस महान नेता ने, उनको आपने नोटिस दिलवा दिया ईडी का? थोड़ी बहुत तो एजेंसी वालों को शर्म आनी चाहिए थी। वो कह सकते थे कि भई आप क्या करवा रहे हो हम लोगों से? पर कर दिया दबाव में क्योंकि उनको नौकरी करनी है बेचारों को।

जेल भरो अभियान करना पड़ा तो करेंगे, हम सब जेल जाएंगे
गहलोत ने कहा- देशभर का कार्यकर्ता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ खड़ा है। जिस तरह 1977 में इंदिरा गांधी को जेल भेजा गया था, उस वक्त जैसा माहौल था, वैसा ही जोश आज नजर आ रहा है। हमें केंद्र के खिलाफ जेल भरो अभियान करना पड़ा तो वह करेंगे, हम सब लोग जेलों में जाएंगे।