May 20, 2024

नई दिल्ली। Facebook ने आखिरकार क्लाउड गेमिंग को लॉन्च कर दिया है। फेसबुक यूजर्स अब बिना डाउनलोड किए अस्फाल्ट-9 जैसे हेवी गेम को भी खेल सकते हैं, हालांकि फेसबुक की क्लाउड गेमिंग फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। आईओएस यूजर्स को अभी लंबा इंतजार करना होगा। बता दें कि फेसबुक की क्लाउड गेमिंग गूगल स्टेडिया या माइक्रोसॉफ्ट एक्सक्लाउड जैसा नहीं है। 

नए अपडेट के बाद फेसबुक यूजर्स के लिए गेमिंग के लिए अलग से एक टैब दिया जाएगा जिस पर क्लिक करके वे तमाम तरह के गेम बिना डाउनलोड किए खेल सकेंगे। इससे उनके डाटा और मेमोरी की बचत होगी। फेसबुक क्लाउड में आपको किसी कंट्रोलर की जरूरत नहीं होगी। आप जिस तरीके से मोबाइल पर गेम खेलते हैं, ठीक उसी तरह आप फेसबुक पर भी खेल सकेंगे।

फेसबुक की यह गेमिंग सर्विस फिलहाल अमेरिका में जारी किया गया है, वहीं भारत समेत अन्य देशों और एपल डिवाइस पर आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है, हालांकि फेसबुक ने यह जरूर कहा है कि जल्द ही इसे एपल सफारी ब्राउजर पर लॉन्च करने का प्रयास किया जाएगा। फेसबुक के क्लाउड गेम को टेस्टिंग के दौरान करीब 2,00,000 लोगों ने खेला है।