May 20, 2024

झूठी अफवाहों का केन्द्र बन चुका है सोशल मीडिया
बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई झूठी खबर से बीकानेर में हलचल सी मची हुई है। गुरूवार की देर शाम वायरल हुई इस खबर के बाद बीकानेर में कई लोग तो उन्हें श्रद्धांजलि तक देने लग गए। किसी ने भी इस खबर को वायरल करने या कमेंट करने से पहले एक बार भी इसके सच या झूठ होने की बिना जांच के ही एक-दूसरे को मैसेज करने लग गए। कई लोगों ने इतना जरूर कहा कि ये ‘फेक न्यूजÓ है क्योंकि मीडिया में इसकी कोई जानकारी नहीं आई। जानकारी में रहे कि यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी खबरें वायरल हुई हो,इससे पहले भी कई झूठी खबरें सोशल मीडिया की सुर्खिया बन चुकी है। जागरूक लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया अफवाहों का केन्द्र बनता जा रहा है। हर महीने या दो महीने में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी अफवाह फैल ही जाती है जिसे लोग सच समझने की भूल कर बैठते है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मरने की ख़बर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ चैनल की तस्वीर साझा की गई। इस तस्वीर में बताया गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। साथ ही साथ न्यूज़ चैनल की एक तस्वीर पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब सोशल मीडिया में हर कोई व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहे है। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी फिलहाल सकुशल है।