May 18, 2024

बिजली गिरने से किसान की मौत : खेत में बारिश के बचने के लिए जिस पेड़ की शरण ली उसी पर गिरी बिजली

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में शुक्रवार दोपहर बारिश के दौर के बीच पंडेर गांव में एक किसान पर बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के साथ खेत पर उसके भतीजे की बहु भी काम कर रही थी। उसी ने ग्रामीणों और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश जाट मौके पर पहुंच गए और ट्रेक्टर की मदद से किसान को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पंडेर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। एसडीएम दामोदर सिंह व तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए।
पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या ने बताया कि थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में रहने वाले हेमेंद्र पुत्र भवानी शंकर तिवाड़ी शुक्रवार दोपहर अपने खेत में काम कर रहे थे। उनके साथ उनके भतीजे की बहू भी काम कर रही थी। अचानक से बारिश शुरू होने से हेमेंद्र खेत में ही स्थित एक नीम के पेड़ के नीच खड़ा हो गया। अचानक नीम के पेड़ पर बिजली गिर गई जिससे हमेंद्र की मौत हो गई। हेमेंद्र के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। वह अपने भतीजे के पास ही रहता था।

आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग
इस घटना के बाद मौके पर एसडीएम दामोदर सिंह भी पहुंच गए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश जाट ने एसडीएम से मृतक के परिजनों को सरकारी योजना के तहत सहायता दिलवाने की मांग की है।