April 30, 2024

पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे, जितने गए है, वो वापसी के लिए हाथ जोड़ेंगे

नागौर। पूर्व सीएम अशोक‌ गहलोत बुधवार को नागौर में इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में सभा करने पहुंचे। पशु प्रदर्शनी स्थल पर हुई सभा में पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, प्रदेश सरकार और भाजपा से प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा।

पूर्व सीएम ने कहा- केंद्र सरकार ने दो निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया तो संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप करना पड़ा कि ऐसे में भारत में लोकतंत्र कैसे बचेगा? राष्ट्रीय पार्टियों के खाते बंद कर दिए। कांग्रेस ने जब भारत काे संभाला तब सुई भी नहीं बनती थी, सब बाहर से आता था। उसके बाद बड़ी-बड़ी औद्योगिक कंपनियां लगी। आजादी के बाद बड़े काम हुए।

उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख का राहत पैकेज दिया। परिजनों को नौकरी दी। हत्यारों का पीछा करने वालों को नौकरी दी। हत्यारों को 3 घंटे में गिरफ्तार किया। लेकिन फिर वो केस एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया और आज तक कुछ नहीं हुआ। राजस्थान पुलिस के पास वो केस होता तो हत्यारों को अभी तक सजा हो गई होती।

भाजपा में एक वाशिंग मशीन
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि ज्योति मिर्धा को कांग्रेस से अपना हक मांगना चाहिए था, लेकिन उनका पूरा परिवार ही बीजेपी के अंदर चला गया। ज्योति की सास राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी थी, तो उन्हें भी खूब मान-सम्मान दिया। भाजपा भी गजब पार्टी है। पहले ये लाेग हमारे नेताओं पर करप्शन के आरोप लगाते हैं फिर उन्हें भाजपा में शामिल करके पाक-साफ कर देते हैं। भाजपा में एक वाशिंग मशीन लगी हुई है। महाराष्ट्र के अजित पवार पर हजारों करोड़ के आरोप लगाए और भाजपा में साथ लेकर डिप्टी सीएम बना दिया। इस तरह भाजपा का कांग्रेसीकरण हो रहा है। भाजपा में जाते ही नेता धुल जाते हैं। अब भाजपा में भी सुगबुगाहट शुरू होने लगी है, लेकिन कुछ लोग बोल नहीं पा रहे हैं।

मणिपुर जल रहा, लेकिन पीएम का ध्यान नहीं
गहलोत ने कहा कि हमने किसानों के लिए 2 हजार यूनिट बिजली फ्री की। अलग से कृषि बजट शुरू किया। जब मोदी गुजरात सीएम थे, तब एमएसपी की वकालत करते थे, अब 10 साल से पीएम बने हैं फिर भी कुछ नहीं बोलते। मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम का ध्यान ही नहीं। प्रदेश की जनता कांग्रेस की पुरानी योजनाओं को‌ याद कर रही है। हमने सौ यूनिट बिजली फ्री की, राशन किट दिए। भाजपाईयों को राशन के थैले पर से मेरी फोटो हटानी थी तो सीएम भजनलाल शर्मा की लगा देते, लेकिन राशन तो देते‌। आज पूरे हिंदुस्तान में पीएम की फोटो लगा खाली थैला बंट रहा है। उद्योगपति मजबूरी में गुजरात जा रहे, जबकि राजस्थान में हमने संसाधन उपलब्ध करवाए थे। चिरंजीवी योजना के तहत हमने इलाज, जांच, सर्जरी, ऑपरेशन समेत 25 लाख तक चिकित्सा सुविधा फ्री की। प्रदेश की गत कांग्रेस सरकार की 3 योजनाओं को कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में लिया।

ज्योति का भाजपा में जाने का फैसला गलत
गहलोत ने कहा कि नागौर तो समझदार जिला है, लेकिन ज्योति मिर्धा ने ये गलती कैसे की? समझ नहीं आ रहा है। उनके दादा नाथूराम मिर्धा तो भाजपा को सत्यानाशी का फूल बताते थे। उन्होंने मुझसे भी कई बार ये बात कही, ऐसी पार्टी में जाने की क्या तुक थी? पूर्व सीएम गहलोत जनता से बोले कि अब उनको सबक सिखाओ। उनको मालूम होना चाहिए कि भाजपा में जाने का उनका फैसला गलत था। ये जितने लोग भाजपा में गए हैं और जा रहे हैं, जब भी कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे, वो वापस कांग्रेस में आने के लिए हाथ जोड़कर लाइन लगाएंगे।

हनुमान बेनीवाल सभा में मौजूद नहीं
गहलोत ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर कांग्रेस का अच्छा माहौल है। जहां भी जा रहे हैं वहां जनता सपोर्ट कर रही है। भाजपा का मेनिफेस्टो सामने आ चुका है, उसमें कोई दम नहीं है। हमारे गारंटी में हमने बहुत कुछ दिया है। कांग्रेस प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करेगी। हालांकि सभा में हनुमान बेनीवाल सभा में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि हनुमान बेनीवाल परबतसर इलाके में चुनावी जनसंपर्क में लगे हुए थे। सभा में नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मकराना विधायक जाकिर हुसैन गेसावत, बीकानेर प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल, पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, चेतन डूडी, नारायण बेनीवाल, मंजू मेघवाल, सोना बावरी, इंदिरा बावरी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व जिला प्रमुख बिंदु चौधरी, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा समेत अनेक कांग्रेस व रालोपा के पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे।