May 20, 2024

ज्योग्राफी लेक्चरर ने छात्रा को दिया दोस्ती का ऑफर : 11वीं की स्टूडेंट को कमरे में अकेले बुलाया, बोला- बढ़िया नंबर दे दूंगा, दोस्ती कर ले, पिता ने दर्ज कराई FIR

नागौर। 16 साल की स्टूडेंट को ज्योग्राफी पढ़ाने वाले लेक्चरर ने छात्रा को अकेले कमरे में बुलाया और एग्जाम में ज्यादा नंबर देने का लालच देकर दोस्ती का दबाव बनाया। लड़की नहीं मानी और वहां से चली गई। घर जाकर उसने पूरी बात अपने पिता सहित परिजनों को बता दी।
2 दिन पहले परिजन स्कूल पहुंचे और लेक्चरर की शिकायत की। प्रिंसिपल ने स्कूल में बनी पॉक्सो एक्ट की कमेटी को इसकी जानकारी दी और स्टाफ की मीटिंग कर मामले की जांच शुरु की। आरोपी टीचर आरोपों से साफ मुकर गया। लेकिन इसके बाद से वह स्कूल से अनुपस्थित चल रहा है। गुरुवार देर रात परिजनों ने लेक्चरर के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया है। मामला मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है।
स्कूल प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि 11वीं आर्ट्स की एक स्टूडेंट ने 29 मार्च को उन्हें शिकायत दी थी। कहा था कि स्कूल में ज्योग्राफी पढ़ाने वाले लेक्चरर राजेंद्र पुत्र अमराराम विश्नोई (34) ने उसे स्कूल के बरामदे में रोककर अकेले कमरे में बुलाया। वहीं लेक्चरर राजेंद्र ने उससे कहा कि वो उनसे दोस्ती कर ले तो वो उन्हें एग्जाम में मैक्सिमम नंबरों से पास कर देंगे। लेकिन उसने लेक्चरर राजेंद्र को मना कर दिया और वहां से चली गई। इसके बाद इस शिकायत की जांच के लिए प्रिंसिपल ने स्कूल में बनी पॉक्सो एक्ट की कमेटी और स्टाफ की मीटिंग में मामले को रखा तो लेक्चरर ने शिकायत को गलत बताया। इस बीच जानकारी मिली है कि स्टूडेंट के परिजनों ने FIR दर्ज करवा दी है। स्कूल मैनेजमेंट ने भी अपनी जांच रिपोर्ट CBEO को सौंप दी है।
इधर जानकारी मिली है कि स्टूडेंट और लेक्चरर राजेंद्र कुमार दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं पर दोनों में कोई आपसी रंजिश या अनबन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। वहीं लेक्चरर अपनी एक आंख से लो विजन है। दो दिन से वो स्कूल भी नहीं जा रहा है और गायब है।
मेड़ता रोड SHO छीतरसिंह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार को पीड़िता छात्रा के 164 के बयान दर्ज करवा दिए गए है। वहीं आरोपी लेक्चरर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। फिलहाल तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।