May 14, 2024

न्यूड वीडियो कॉलिंग कर युवती ने किया ब्लैकमेल : गैंग के सदस्यों ने पहन रखी थी पुलिस वर्दी, वीडियो हटाने की कहकर 6 लाख लूटे

जयपुर। जयपुर में न्यूड वीडियो कॉलिंग कर 55 साल के व्यक्ति से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लड़की ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली। फेसबुक-यूट्यूब पर डालने की धमकी देकर रुपयों की मांग की। रुपए नहीं देने पर पुलिस अफसर की ड्रेस में वीडियो कॉल पर बात कर यूट्यूब से वीडियो डिलीट कराने का कहा। झांसा देकर 6 लाख रुपए फर्जी पुलिस अफसर और यूट्यूब कर्मचारियों ने हड़प लिए। साइबर क्राइम थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- प्रताप नगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 24 मार्च की रात करीब 12:15 बजे उनके मोबाइल पर अंजली शर्मा नाम की लड़की ने वॉट्सऐप कॉल किया। कॉल उठाने पर लड़की ने आपत्ति जनक वीडियो चलाया। न्यूड वीडियो चलने के साथ उसकी फोटोज के स्क्रीन शॉट्स और स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगने लगी।
मोबाइल नंबर ब्लॉक करने पर अलग-अलग नंबरों से कॉल और मैसेज कर ब्लैकमेल कर बार-बार रुपए की मांग करती रही। रुपए नहीं देने पर बोली- आपत्ति जनक वीडियो को फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर कर रही हूं। जब वो ऑनलाइन आएंगे तो वीडियो देख सकेगें। इमेज खराब करने की धमकी देकर वीडियो टाइम से डिलिट करवाने पर बार-बार पैसो की मांग की।

वीडियो कॉल कर पुलिस वर्दी में की बात
पीड़ित ने शिकायत में बताया- 25 मार्च को एक वीडियो कॉल आया। उस व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उसके साथ 4-5 पुलिस की वर्दी पहने और भी लोग थे। उसने खुद का नाम जय भगवान और एसएचओ साइबर सेल रोहिणी नगर दिल्ली बताया। आपत्तिजनक वीडियो को लेकर बात की। यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए संजय सिंह और देवेन्द्र नाम के युवकों के मोबाइल नंबर दिए। बताया कि यूट्यूब से वीडियो हटाने की फीस होती है, जो रिफंड हो जाती है।

यूट्यूब चलाने वाले व्यक्ति के बताए वर्कर से कॉन्टैक्ट कर उन्हें सारी बता बताकर वीडियो रोकने के लिए कहा। यूट्यूब वर्कर ने भी पुलिस अफसर वाली बात बताई। बताया कि यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए आपको 5 लाख 95 हजार रुपए फीस जमा करवानी होगी। जो फीस आपको बाद में रिफंड हो जाएगी। फेक एसएचओ और यूट्यूब वकर्स ने प्लानिंग के तहत रुपए ऐंठ लिए।