May 3, 2024

मामूली कहासुनी पर 9 बसों के शीशे तोड़े : लो-फ्लोर बसों के ड्राइवर और कंडक्टरो से मारपीट; 5 युवक हिरासत में

जयपुर। जयपुर में हरमाड़ा एरिया में टोरडी मोड़ पर कल देर रात कुछ युवकों ने लो-फ्लोर बस संचालकों और कंडक्टरों पर लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया। इस घटना में 9 बसों के शीशे तोड़ दिए साथ ही बसों के कंडक्टर और ड्राइवरों से भी मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में 4-5 युवकों को हिरासत में लिया है। मामला टोरडी के पास विनायक पेट्रोल पंप का है और मारपीट करने वाले युवक पेट्रोल पंप के पास बने शिवानन्दम रिसोर्ट के है।
लो फ्लोर बस का ड्राइवर और शिकायतकर्ता विष्णु कुमार ने हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बुधवार राम को वह और उसके कुछ अन्य साथी 9 बसों में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचे। यहां बस का एक कोना रिसोर्ट के सामने आने पर रिसोर्ट के मालिक और कर्मचारी आकर बस को हटाने के लिए कहने लगे। इस बात पर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। हमने जब बस हटाई तो उन्होंने बहस करते हुए गाली-गलौच की और मारपीट करने लग गए।

9 बसों को तोड़ दिए शीशे
इस घटना के दौरान रिसोर्ट के मालिक रोहित और उसके साथी नितेश व दिनेश ने मारपीट करने के लिए और 10-15 युवकों को बुला लिया। कार में आए इन युवकों ने वहां मौजूद गार्ड और गाड़ी के ड्राइवरों से लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। वहीं बसों पर पत्थर फेंक कर 9 बसों के शीशे तोड़ दिए। इस घटना के दौरान राजकुमार और महेन्द्र कुमार के सिर और हाथ पर गहरी चोट आ गई।

वीडियो सामने आने के बाद 5 युवक हिरासत में
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने और वीडियो सामने आने के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में 5 युवकों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है। आपको बता दे कि टोरडी में ही जेसीटीएसएल का बस डिपो है जहां बसों की पार्किंग होती है। यहां से बसें डीजल लेकर शहर में रूटिन सर्विस पर जाती है।