May 19, 2024

ट्रॉली बैग में चारों तरफ फ्रेमिंग बनाकर लगा रखे थे सोने के तार, एयरपोर्ट पर स्कैनिंग में पकड़ा गया

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 10.14 लाख रुपए मूल्य का सोना पकड़ा है। तस्करी करके सोने को ला रहा यात्री संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से जयपुर आया था। यहां से उसे सड़क मार्ग से दिल्ली जाना था। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 201 ग्राम है, जो तार के रूप में ट्रॉली बैग पर फ्रेम करके लाया गया था। कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर एम.एल. शेरा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

असिस्टेंट कमिश्नर शेरा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह UAE से पहुंची फ्लाइट में दिल्ली निवासी एक युवक आया। उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग पर चारों ओर मेटल की तार के रूप में फ्रेम बना हुआ था। ये तार सोने का था जिस पर सिल्वर रंग किया हुआ था, ताकि किसी को शक न हो। उन्होंने बताया कि बैग की स्कैनिंग में ये तार गोल्ड के रूप में डिटेक्ट होने पर इसकी जांच की तो मामला पकड़ में आया।

शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली में रहता है। एक परिचित व्यक्ति ने पिछले दिनों उसे UAE भेजा था। आने-जाने का खर्चा और कुछ रुपए देने की बात कही। इसके बाद वह UAE गया और वहां से ये ट्रॉली बैग लेकर आया। उसे ये ट्रॉली बैग दिल्ली पहुंचने पर उसे देना था। युवक दिल्ली में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करता है। पकड़े गए सोने की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा नहीं है, ऐसे में कस्टम ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार नहीं किया है।