May 18, 2024

ऊपर से निकल गई मालगाड़ी, फिर भी बचा : रेलवे ट्रैक पर चलते समय पैर फिसला, मुंह के बल गिरा और धड़ाधड़ गुजरीं 70 बोगियां

सवाईमाधोपुर। रेलवे ट्रैक पर चलते समय पैर फिसलने के कारण युवक गिर गया। इतने में मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी की 70 बोगियां युवक के ऊपर से निकल गईं। फिर भी वह सुरक्षित बच गया। घबराकर वह बेहोश हो गया था। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। मामूली रूप से वह जख्मी हो गया है। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। यह मामला सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी का है।

लोग बोले- ऐसा लगा, जैसे जान चली गई
सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन स्थित करौली फाटक पर बुधवार शाम को हादसा हुआ। मौके पर मौजूद दीपक बैरवा ने बताया कि गंगापुर सिटी के वार्ड 22 कोली पाड़ा का रहने वाला डालचंद नसिया पटरी पार कर रहा था। अचानक तेज रफ्तार मालगाड़ी को आता देख पटरी पर गिर गया। आस-पास के लोग चिल्लाने लगे। मालगाड़ी स्पीड में उसके ऊपर से गुजरने लगी। लोगों की सांसें थम गईं। ऐसा लगा, जैसे युवक की जान चली जाएगी। गाड़ी के गुजरने के बाद युवक सुरक्षित था।

आधार कार्ड से घायल की पहचान
फाटक पर मौजूद दीपक बैरवा और उसके दोस्त सुभाष चंद बैरवा ने युवक को संभाला। युवक मुंह के बल पटरी पर गिरा था। घायल की जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान हुई उसके घरवालों को हादसे की जानकारी दी गई। परिजनों के अनुसार, डालचंद घर से सोमवार को बिना कुछ कहे निकला था। फिलहाल घायल अस्पताल में भर्ती है।