May 18, 2024

जयपुर. प्रदेश की सत्ता को लेकर चले सियासी घमासान में तख्ता पलटने का खतरा टलने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लॉबी के तमाम मंत्री और विधायक विशेष विमान के जरिये जैसलमेर से जयपुर पहुंच गये। सभी विधायकों को एयरपोर्ट से सीधे होटल फेयरमोंट ले जाया गया। 14 अगस्त को विधानसभा सत्र है। ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में भाग लेने के बाद ही विधायक अपने क्षेत्रों में जाएंगे। गहलोत खेमे के विधायक लगातार 31 दिनों से बाड़ेबंदी में हैं। पहले 13 जुलाई से जयपुर के फेयरमोंट होटल में विधायकों को रखा गया फिर 31 जुलाई को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल ले जाया गया। इससे पहले गहलोत गुट के विधायकों का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो विधायकों के जैसलमेर में होटल से एयरपोर्ट जाने का है। बस में बैठे विधायक रिलेक्स्ड नजर आ रहे हैं। गहलोत सरकार पर छाए संकट के बादल हटने की खुशी विधायकों के चेहरों पर साफ दिखी। रास्ते में व्हिप चीफ महेश जोशी ने गाने गाए। बाकी विधायकों ने भी उनका साथ दिया।

महेश जोशी ने सुनाया मो. रफी का गाना
महेश जोशी ने सबसे पहले मोहम्मद रफी का गाना रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं, ये मुरादों की हंसीं रात किसे पेश करूं…गाकर सुनाया। बस में बैठे अन्य विधायकों ने जोशी से कुछ और नगमे पेश करने की जिद की। इसके बाद जोशी ने पंकज उधास की गजल ला पिला दे साकिया पैमाना पैमाने के बाद, होश की बातें करूंगा, होश में आने के बाद…सुनाया।